Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू ने की ISIS से हमास की तुलना, कहा- हम खत्म करेंगे लड़ाई

नई दिल्ली: इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकी समूह हमास की तुलना जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट से की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बीते सोमवार को हमास को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसपैठ करके हमारे नागरिकों को मार डाला यह ISIS की ओर से किए गए अत्याचारों की तरह है. उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने बंधक बनाए गए बच्चों को भी बेरहमी से मार डाला है.

हमास को आईएसआईएस की तरह हराएंगे

जराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को लेकर बात करते हुए कहा कि हमास द्वारा किया गया कत्लेआम आईएसआईएस आतंकी संगठन के अत्याचारों की तरह ही है. उन्होंने कहा कि बंधक बनाए गए बच्चों को उनके परिवार के सामने या उनके साथ मार डाला गया. उन्होंने कहा कि लोगों की जिस तरह से लोगों की पीठ में गोली मारी गई उसका मैं जिक्र तक नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि हमास को हम हमेशा से जानते हैं कि वो कौन है लेकिन अब उसे पूरी दुनिया जानने लगी है. उन्होंने कहा कि हम हमास को वैसे ही हराएंगे जिस तरीके से पूरी दुनिया ने आईएसआईएस को हराया था.

इजराइली पीएम ने क्या कहा?

इजराइली पीएम ने हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमास की सेना ने आज शबात और छुट्टी की सुबह इजराइल पर हमला किया है. उन्होंने निर्दोष नागरिकों, बुजुर्गों और बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि हमास ने एक बेहद बुरा और क्रूर युद्ध शुरू कर दिया है जिसको हम जीतेंगे लेकिन यह हमारे लिए बहुत असहनीय है. इजराइली पीएम ने आगे कहा कि जहां हमास तैनात है, उन सभी जगहों को हम मलबे में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि जहां हमास के लोग छिपे हैं वो जगह खाली कर दें, क्यों कि बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

Jammu-Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर

Tags

"Israel-Hamas WarHamasIsrael Hindi News"Israel Hindi UpdateIsrael News UpdateIsrael Palestine WarIsrael UpdateIsrael WarIsrael War Updatepm netanyahu
विज्ञापन