नई दिल्ली। इजरायल की एक जेल से आई खबर ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है। आरोप लगाया गया है कि जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के साथ इजरायल की महिला सैनिक रेप करती थीं। जेल से छूटे एक कैदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पर पुरुष बंदियों के साथ इजरायली महिला सैनिक रेप करती हैं। ये सिलसिला वहां रोज चलता है। वीडियो के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में इजरायल की निंदा हो रही है।
N12 नामक न्यूज चैनल पर इस वीडियो को प्रसारित किया गया है। जहां कैदी ने कई महिला सैनिकों पर रेप के आरोप लगाए हैं। हिरासत केंद्र से रिहा हुए इब्राहिम सलेम नाम के कैदी ने अपने साथ हुए खौफनाक अनुभवों को दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों के साथ बलात्कार, बिजली का झटका और बार-बार मारपीट की जाती थी। 36 वर्षीय सलेम के मुताबिक अधिकांश कैदी के साथ वहां पर यौन उत्पीड़न किया जाता है। बार-बार बलात्कार होने के कारण उन्हें घाव हो जाते हैं। खून निकलता रहता है लेकिन अधिकांश कैदी यह स्वीकार नहीं करना चाहते कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। वे एक दूसरे से कहते हैं कि यह बवासीर है।
इसका एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें इजराइली रक्षा बल यानी IDF के सैनिक बंदियों के साथ यौन हिंसा करते दिखाई देते हैं। इसके बाद से कई देशों ने इजराइल से सच बताने को कहा है। फिलिस्तीनी कैदियों के साथ यौन हिंसा की खबर आने के बाद पूरी दुनिया में नेतन्याहू की आलोचना की जा रही है। अमेरिका ने भी इस घटना की निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि बलात्कार पर कोई सफाई नहीं दे सकता है। इसपर जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए।
जाग गया बांग्लादेशी हिंदू! जय श्री राम के नारे से गूंजी ढाका की सड़कें, Video रौंगटे खड़े कर देगा
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…