नई दिल्ली: इजराइली सेना गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. इसी बीच फिलिस्तीन के बड़ा दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन की तरफ से दावा किया गया है कि इजराइल की वायु सेना ने गाजा के रिहायशी इमारत पर हमला किया है. जिसमें 30 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत […]
नई दिल्ली: इजराइली सेना गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. इसी बीच फिलिस्तीन के बड़ा दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन की तरफ से दावा किया गया है कि इजराइल की वायु सेना ने गाजा के रिहायशी इमारत पर हमला किया है. जिसमें 30 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि जिस रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया वो गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी कैंप के अल-शुहादा इलाके में स्थित है.
इजराइल-हमास जंग के बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि इजराइल के हवाई हमले में बीते 24 घंटे में 117 बच्चों समेत 266 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीते दो सप्ताह में इजराइल के हमले में गाजा में 4,600 लोगों की मौत हुई है. वहीं हमास द्वारा किये गए हमले में इजराइल के 1400 नागरिक मारे गए. उधर इजराइल की सेना ने भी लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के दो ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह को इजराइली सेना ने तबाह किया है. वहां से इजराइल पर रॉकेट हमले की तैयारी चल रही थी. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना की इस कार्रवाई में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया है. इसकी पुष्टि खुद आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने भी की है.
इजराइली पीएम ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान में मैं इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि हिजबुल्लाह इस संघर्ष में पूरी तरह से शामिल होगा या नहीं. लेकिन अगर हिजबुल्लाह कुछ ऐसा करने की कोशिश करता है तो, उसे जीवन भर पछतावा होगा. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह पर इतनी ताकत से हमला करेगा, जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि उनकी ये गलती लेबनान राज्य और हिजबुल्लाह दोनों के लिए विनाशकारी साबित होगा. साथ ही नेतन्याहू ने यह भी आश्वासन दिया की इजराइल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
USA: डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 5 हजार डॉलर का जुर्माना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने जज को बताया पागल