Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान से ऐसा बदला लेगा इजरायल कि कांपेगी आने वाली नस्लें, नेतन्‍याहू का रिवेंज प्लान जानकर सिहर गई दुनिया!

ईरान से ऐसा बदला लेगा इजरायल कि कांपेगी आने वाली नस्लें, नेतन्‍याहू का रिवेंज प्लान जानकर सिहर गई दुनिया!

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब इजरायल पर 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई है। हमले के बाद इजरायल ने साफ़ कर दिया है कि ईरान को इसका बड़ा खामियाजा […]

Advertisement
Iran Israel War
  • October 2, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब इजरायल पर 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई है। हमले के बाद इजरायल ने साफ़ कर दिया है कि ईरान को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसे लेकरबेंजामिन नेतन्‍याहू ने खतरनाक रिवेंज प्‍लान बनाया है।

नेतन्याहू का खतरनाक प्लान

बताया जा रहा है कि इजरायल ईरान की रीढ़ पर वार करेगा। जिसमें वह उसके सामर‍िक स्‍थलों को निशाना बनाएगा। जिस तेल के दम पर ईरान अपनी इकोनॉमी चला रहा, इजरायल ने उसे तबाह करने का सोच लिया है। ऐसा करने पर ईरान पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा और दाने-दाने को तरसेगा। इजरायल के अधिकारियों के हवाले से एक्‍स‍ियोस ने बताया है कि वो पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार की तरफ से आदेश मिलते ही अटैक कर देंगे।

 

ईरान या इजरायल में से भारत के लिए कौन है सबसे ज्यादा जरूरी? मोदी इस देश पर करेंगे भरोसा

दाने-दाने का होगा मोहताज

सबसे पहले इजरायल ईरान के आयल फैस‍िल‍िटी को तबाह करेगा। फिर तेल कुओं, ऑयल रिफाइनरी को निशाना बनाया जायेगा। ईरान के एयर ड‍िफेंस सिस्‍टम पर अटैक करने का प्लान बनाया गया है। जहां से उनकी आर्मी को हथ‍ियार मिलते हैं, उन्हें उड़ा दिया जायेगा। कई साल से न्‍यूक्‍ल‍ियर बम बनाने की कोशिश में लगा ईरान यहां भी झटका खायेगा क्योंकि इजरायल ने उसे भी तबाह करने का इरादा कर लिया है।

 

ईरान-इजरायल जंग के बीच मोदी ने डोभाल को भेजा फ्रांस, होने वाला है कुछ बड़ा ख़तरनाक

 

इजरायल को लेकर ये क्या बोल गए एस जयशंकर! विदेश मंत्री की बात सुनकर भारत पर खतरनाक भड़केंगे नेतन्याहू

Advertisement