नई दिल्ली। अमेरिका कई सालों से इजराइल और सऊदी अरब के बीच राजनयिक संबंध कायम करने में लगा हुआ है। इसी बीच सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अगर वो इजरायल के साथ समझौता करते हैं तो फिर उनकी जान जा सकती है। हत्या कर दी जाएगी सऊदी मीडिया रिपोर्ट्स के […]
नई दिल्ली। अमेरिका कई सालों से इजराइल और सऊदी अरब के बीच राजनयिक संबंध कायम करने में लगा हुआ है। इसी बीच सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अगर वो इजरायल के साथ समझौता करते हैं तो फिर उनकी जान जा सकती है।
सऊदी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राउन प्रिंस सलमान ने चिंता जाहिर की है कि उन्होंने इजराइल के साथ समझौता किया तो फिर उनकी हत्या की जा सकती है। मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी सांसदों के साथ चर्चा के दौरान ये बात कही। उन्होंने अपनी तुलना मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात से की। बता दें कि अनवर सादात ने इजरायल के साथ शांति समझौता किया था और उनकी हत्या कर दी गई थी।
प्रिंस सलमान ने यह दावा ऐसे समय में किया है जब गाजा में इजराइल द्वारा ताबड़तोड़ हमले के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में इजराइल के खिलाफ गुस्सा है। सऊदी अरब अगर इजराइल के साथ पीस डील साइन कर लेता है तो फिर अमेरिका उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा। इंवेस्टमेंट से लेकर सिविलियन न्यूक्लियर प्रोग्राम तक में अमेरिका मदद करेगा। सलमान ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के बिना वो कोई समझौता नहीं करेंगे।
बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर टेंशन में मोदी, लाल किले से यूनुस को दे डाली चेतावनी!
हिंदुओं पर गर्मी उतार रहे मुस्लिम, ये बंद करो नहीं तो- भागवत ने बांग्लादेश को दी हमले की धमकी!