पहले पेजर, फिर रेडियो और अब मोबाइल ब्लास्ट करेगा इजरायल! लेबनान में हाहाकार

नई दिल्ली: आधुनिक तकनीकों के जरिए अपने दुश्मन देश पर हमला करने कोई इजरायल से सीखे. लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा ही था कि बुधवार को वॉकी-टॉकी और रेडियो में धमाके शुरू हो गए. जिसकी वजह से लेबनान अब पूरी तरह से घुटनों पर आ गया है.

इस बीच बहुत सारे लोग संभावना जता रहे हैं कि मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो सकता है. इस खतरें के अंदेशे के बाद लेबनान में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. सभी लोग बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाले गैजेट्स को बाहर फेंक रहे हैं.

सच में होगा मोबाइल धमाका?

बता दें कि लेबनान में जिन 5000 पेजर्स में मंगलवार को धमाके हुए, उनमें विस्फोटक लगे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पेजर्स के लेबनान पहुंचने से पहले ही इनमें इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने विस्फोटक लगा दिए थे. इन पेजर्स को इस साल की शुरूआत में ही लेबनान भेजा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स के अंदर जो विस्फोटक पदार्थ था, उसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल है. वो किसी भी डिवाइस या स्कैनर से भी नहीं ढूंढा जा सकता है. बता दें मंगलवार को इन पेजर्स पर एक मैसेज आया था, जिसके बाद विस्फोटक एक्टिवेट हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए पेजर्स में 3 ग्राम तक विस्फोटक पदार्थ छिपाए गए थे.

यह भी पढ़ें-

इजरायल पेजर स्ट्राइक न करता तो खुल जाती पोल, आ जाती कयामत…

Tags

inkhabarisraelLebanon NewsPager Blast
विज्ञापन