Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ISRAEL WAR : हिजबुल्लाह की धमकी पर इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर हमला कर दिया

ISRAEL WAR : हिजबुल्लाह की धमकी पर इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर हमला कर दिया

नई दिल्ली : हमास की ओर से लड़ रहे इस्लामिक आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को धमकी दी थी कि इजरायल हमारे हमले को हमेशा याद रखेगा. इस धमकी का जवाब इजराइल ने अपने अंदाज में दिया है. अल-अक्सा रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर हमला किया […]

Advertisement
ISRAEL WAR : हिजबुल्लाह की धमकी पर इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर हमला कर दिया
  • November 4, 2023 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : हमास की ओर से लड़ रहे इस्लामिक आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को धमकी दी थी कि इजरायल हमारे हमले को हमेशा याद रखेगा. इस धमकी का जवाब इजराइल ने अपने अंदाज में दिया है. अल-अक्सा रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर हमला किया है. हमले से पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि जब तक हमास इजरायली बंधकों को रिहा नहीं कर देता तब तक हमास पर हमले जारी रहेंगे.

न्यूज साइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सीजफायर के आह्वान को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हमास 240 इजरायली बंधकों को वापस नहीं लौटा देता तब तक हमले जारी रहेंगे। खबर है कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी युद्धविराम का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि बेहतर माहौल बनाए रखने के लिए बंधकों को रिहा किया जा सकता है.

इजरायली लोगों की मौत पर हिजबुल्लाह हुआ खुश

उधर, नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल अस्थायी युद्धविराम की किसी भी बात को खारिज करता है, जिसमें हमारे बंधकों की वापसी शामिल नहीं है. दूसरी तरफ, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की सराहना की, कहा है कि हमलों में 1,400 लोग मारे गए थे. संघर्ष शुरू होने के बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि हमास के कार्रवाई सही, बुद्धिमानीपूर्ण और उचित रही। साथ ही कहा कि गाजा में युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार है.एक अज्ञात स्थान से नसरल्लाह ने बोलते हुए कहा कि लेबनान-इजराइल मोर्चे पर सभी विकल्प ‘मेज पर’ थे, लेकिन उन्होंने इजराइल पर हमलों को 100% फिलिस्तीनी बताए।

नसरल्लाह ने यमन और इराक में ईरान समर्थित बलों का धन्यवाद किया। यमन में हूती विद्रोही इजराइल पर ड्रोन से गोलीबारी कर रहे हैं, जबकि शिया इराकी मिलिशिया इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना को निशाना बना रहे हैं। नसरल्ला ने चेतावनी दी कि हिजबुल्लाह सभी विकल्पों के लिए तैयार है और हम किसी भी समय उनका सहारा ले सकते हैं।

हम 8 अक्टूबर को इस लड़ाई में शामिल हुए थे

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं घोषणा करने जा रहा हूं कि हम लड़ाई में उतरे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हमने 8 अक्टूबर की लड़ाई में हिस्सा लिया है. पूरे बेरूत में जश्न की गोलियों की आवाज गूंज उठी क्योंकि हजारों लोग बड़े स्क्रीन पर उनके भाषण को देखने के लिए एक चौराहे पर एकत्र हुए थे। उन्होंने इजराइल-लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह और इज़राइली बलों के बीच झड़पों में सबसे महत्वपूर्ण वृद्धि के एक दिन बाद यह बात कही।

यह भी पढ़ें : यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को अपने देश आने से बार-बार मना क्यों कर रहा है इजरायल?

Advertisement