इजरायल ने लिया अपना सबसे बड़ा बदला, हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया

नई दिल्ली। आख़िरकार इजरायल ने अपना बदला ले ही लिया। हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि तेहरान में उसके घर को बम से उड़ा दिया गया है। हमास प्रमुख इस्माइल हनिया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या हो गई है। हमास ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। हमास ने कहा कि उनके नेता की तेहरान में हत्या कर दी गई है।

हानिया का तीनों बेटा मर चुका

बता दें कि हाल ही में इजरायल ने इस्माइल हानिया के तीन बेटों को भी मार गिराया था। गाजा पट्टी पर हुए हमले में तीनों मारे गए थे। इसे लेकर IDF ने कहा कि हानिया के तीनों बेटे हाजेम, आमिर और मोहम्मद गाजा आतंकी गतिविधि को अंजाम देने वाले थे, तभी हवाई हमले के चपेट में आ गए।

यहां से शुरू हुई थी लड़ाई

7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक जारी है। हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें 1200 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके अलावा हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। 150 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में है। हमास का दावा है कि इजरायल में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को हमले में मारा है। वहीं इजरायल का कहना है कि उनका ऑपरेशन हमास और उसके सहयोगियों का खात्मा करना है। अब तक उन्होंने 14 हजार से ज्यादा हमास आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है।

 

Tags

Hamas Chief Ismail HaniyaHamas Chief Ismail Haniya killedIsmail HaniyaIsrael took its biggest revenge
विज्ञापन