Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हमास अटैक की बरसी से पहले दहला इजरायल, हिजबुल्लाह ने कर दी रॉकेटों की बरसात

हमास अटैक की बरसी से पहले दहला इजरायल, हिजबुल्लाह ने कर दी रॉकेटों की बरसात

नई दिल्ली: लेबनान के ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह समूह ने हमास हमले की बरसी से पहले इजरायल पर रॉकेटों से हमला किया है. हिज्बुल्लाह के रॉकेटों ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया. वहीं मीडिया ने बताया कि देश के उत्तर में 10 लोग घायल हो गए. हिज्बुल्लाह ने हाइफा में मौजूद […]

Advertisement
Iran israel
  • October 7, 2024 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: लेबनान के ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह समूह ने हमास हमले की बरसी से पहले इजरायल पर रॉकेटों से हमला किया है. हिज्बुल्लाह के रॉकेटों ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया. वहीं मीडिया ने बताया कि देश के उत्तर में 10 लोग घायल हो गए.

हिज्बुल्लाह ने हाइफा में मौजूद सैन्य अड्डे को फादी 1 मिसाइलों से निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्टों में के मुताबिक दो रॉकेट इजरायल के भूमध्यसागरीय तट पर मौजूद हाइफा पर गिरे और पांच अन्य रॉकेट 65 किलोमीटर दूर तिबेरियस पर जा गिरे.

इमारतें हुईं क्षतिग्रस्त

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ इमारतें और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबरें हैं. कुछ लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रॉकेटों को रोकने में एयर डिफेंस सिस्टम फेल

इजराइल की सेना ने कहा कि हाइफा पर लेबनान से दागे गए रॉकेटों को रोकने में एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो गया है. आईडीएफ ने कहा है कि वह जांच कर रहे ऐसा क्यों हुआ है. आखिर हाइफा पर दागे गए पांच रॉकेटों को रोकने में कैसे विफल रहा.

एक साल पहले हमास ने किया था हमला

बता दें यह हमला हमास अटैक की बरसी से ठीक एक दिन पहले किया गया है. हमास और अन्य चरमपंथियों के द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया गया था. इस हमले में करीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को हमास बंधक बनाकर ले गया था. तब से इजरायल और हमास-हिज्बुल्लाह में भीषण जंग चल रही है. अब इस जंग में ईरान भी कूद चुका है. ईरान ने पिछले हफ्ते ही इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागी थीं.

 

इजरायल का एक्शन जारी

लेबनान पर इजरायल की कार्रवाई भी जारी है. इजरायल की सेना ने बताया है कि लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के लक्ष्यों पर हमला किया है. इसमें खुफिया जानकारी जुटाने के साधन, कमांड सेंटर और अतिरिक्त बुनियादी ढांचा स्थल शामिल थे.

Advertisement