Inkhabar logo
Google News
ईरान में तबाही मचाने वाले इजरायल के F-35 के आगे अमेरिका का हाई-टेक वेपन भी फेल!

ईरान में तबाही मचाने वाले इजरायल के F-35 के आगे अमेरिका का हाई-टेक वेपन भी फेल!

नई दिल्लीः बीती रात इजरायल ने ईरान के तेहरान पर एयर स्ट्राइक की। शनिवार सुबह ईरान में विध्वंस मच चुका था। इजरायल ने हवाई हमले को कई चरणों में अंजाम दिया। तबाही का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि इजरायल ने हमले में 100 से ज्यादा F-35 आदिर विमानों का इस्तेमाल किया। F-35 इजरायल की रक्षा प्रणाली का सबसे खतरनाक हथियार है। यह एक ऐसा लड़ाकू विमान है जिसका मुकाबला पूरी दुनिया में नही है। अमेरिका के हाई-टेक हथियार भी इसके आगे फेल हैं। आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताएंगे।

कितना सक्षम है F-35 

इजरायल ने सबसे पहले 2010 में F-35 विमान खरीदा था और तब से इसका इस्तेमाल जारी है। लॉकहीड मार्टिन ने इसे डिज़ाइन किया था, लेकिन इजरायल ने इसे और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए अपग्रेड किया। यह अमेरिका के मूल US F-35 से भी ज्यादा घातक है। यह स्टील्थ फाइटर दुश्मन के रडार से भी बच सकता है।इजरायल का आदिर माइटी वन स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली (EWS) से लैस है। यह घरेलू रूप से निर्मित काउंटरमेशर्स और सेंसर, हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले और डेटा एकत्र करने की क्षमताओं से लैस है।

इजरायल ने इन हमलों में किया इस्तेमाल

F-35 को पहली बार 2018 में इजरायली वायु सेना में तैनात किया गया था। इजरायल ने 2018 में सीरिया में ईरानी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए हमले में F-35 को शामिल किया, ऐसे यह आक्रामक मिशनों में शामिल करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया।

2021 में, इजरायल ने आदिर के पहले मुठभेड़ की सूचना दी। इजरायली वायु सेना ने घटना का फुटेज जारी किया, जिसमें एक आदिर लड़ाकू विमान ईरानी यूएवी को निशाना बनाते हुए दिखाई दे रहा था। यह पहली बार था जब F-35 ने किसी हवाई खतरे को नष्ट किया।

2021, जुलाई में इजरायल ने यमन में हूतियों के खिलाफ बंदरगाह शहर होदेइदाह को निशाना बनाया था। इस हमले में भी F-35 अदिर जेट ने अभियान का नेतृत्व किया। इस हमले ने दुनिया भर के विश्लेषकों का ध्यान खींचा क्योंकि यह इजरायल से 1,700 किलोमीटर दूर किया गया था। इसके साथ ही यह यमन में इजरायल का पहला सीधा हमला था।

ये भी पढ़ेः- नींद में 72 हुरो का ख्वाब देख रहा था खामनेई, नेतन्याहू ने मांद में घुसकर पानी पिला दिया

नींद में 72 हुरो का ख्वाब देख रहा था खामनेई, नेतन्याहू ने मांद में घुसकर पानी पिला दिया

Tags

israel attack iranIsrael F-35 Fighter Jetisrael iran attak latest newsisrael iran f 35 adir strikeIsrael strikes Iran
विज्ञापन