नई दिल्ली: पूरी दुनिया आज क्रिसमस का त्योहार मना रही है. वहीं, मध्य पूर्व में इजरायल और हमास के बीच खूनी जंग अभी भी जारी है. इस बीच इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ी एयरस्ट्राइक की है. इजरायली सेना ने क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर जमकर बमबारी की है. इस हमले में गाजा में 70 लोगों की जान गई है.
इजरायली हमले के बाद गाजा में हालात बेहद खराब है. लोग अपनों की लाशों को लेकर इधर-उधर भागते हुए दिखे रहे है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायल के इस हमले को नरसंहार करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला गाजा में स्थित अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर हुआ है. हमले में अब तक 70 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.
उधर, इस पूरे घटनाक्रम के बाद इजरायल की सेना ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में इजरायली सेना ने कहा है कि वो इस पूरी घटना की समीक्षा कर रही है. इजरायली सेना हमास के आतंकियों को निशाना बनाना चाहती है न कि आम नागरिकों को.
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. हमास के हमले में जहां 1200 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान गई थी. वहीं, इजरायली सेना के जवाबी हमले में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मालूम हो कि हमास ने हमले के बाद 240 लोगों को बंधक बना लिया था. हालांकि सीजफायर की शर्त पर उसने 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था.
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…