September 27, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल ने इस मुस्लिम देश पर बरसाया 1500 करोड़ का बारूद, 12 शहर को बना डाला खंडहर, कांप रहे लोग
इजरायल ने इस मुस्लिम देश पर बरसाया 1500 करोड़ का बारूद, 12 शहर को बना डाला खंडहर, कांप रहे लोग

इजरायल ने इस मुस्लिम देश पर बरसाया 1500 करोड़ का बारूद, 12 शहर को बना डाला खंडहर, कांप रहे लोग

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 26, 2024, 8:25 am IST

नई दिल्ली। इजराइली सेना लेबनान पर काल बनकर टूट पड़ी है। जिस तरह की तबाही इजरायल ने लेबनान में मचाई है उससे साफ संदेश जाता है कि हिजबुल्लाह अपने खात्मे पर पहुंच गया है। इजरायल ने अपने दुश्मन हिजबुल्लाह का वहीं हाल कर दिया है, जो उसने गाजा में हमास का किया। महज 4 दिनों में इजरायल ने हिजबुल्लाह के 90 फीसदी लीडरशिप को मिट्टी में मिला दिया। साथ ही उसकी सैन्य शक्ति भी आधी कर दी है।

हिजबुल्लाह बर्बाद हो गया

बताया जा रहा है कि IDF ने हिजबुल्लाह पर एक दिन में 1500 करोड़ के मिसाइलों की बरसात कर दी। इस हमले से हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप लगभग खत्म हो गई है। इजरायली सेना का दावा है कि लेबनान में उन्होंने एक दिन में 1500 करोड़ की मिसाइलें बरसा दी। इस वजह से हिजबुल्लाह का आधा सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो चुका है।

खंडहर बना 12 शहर

IDF ने अपनी रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि अब हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप में सिर्फ तीन लोग ही बचे हुए हैं। इसमें संगठन चीफ हसन नसरल्लाह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी और बद्र यूनिट का प्रमुख अबु अली है। इन तीनों को छोड़कर बाकी 18 लोगों को जहन्नुम भेज दिया गया है। लेबनान के 12 शहरों को खंडहर में बदल दिया गया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन