नई दिल्ली। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मौत की नींद सुलाकर भी इजरायल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मौत के 5 महीने बाद रविवार को हसन नसरल्लाह को दफनाया गया। लेकिन नसरल्लाह की अंतिम विदाई में इजरायल ने भी शिरकत की। नसरल्लाह को अंतिम विदाई देने के लिए बेरूत के कैमिल हचामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भारी भीड़ जुटी। लाखों लोगों ने एक साथ हिजबुल्लाह प्रमुख को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान इजरायल ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंतिम संस्कार समारोह के ऊपर अपने लड़ाकू विमान उड़ाए और लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की। इजरायली मीडिया ने भी इस बारे में खुलेआम शेखी मारी है।
इजरायल ने घाव पर नमक छिड़का
रक्षा मंत्री इजरायल कैट्स ने फ्लाईओवर के पीछे की मंशा को खुले तौर पर स्वीकार करते हुए कहा, इस समय हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के ऊपर बेरूत के आसमान में चक्कर लगा रहे इजराइली वायु सेना के जेट एक साफ संदेश भेज रहे हैं कि जो भी इजरायल को नष्ट करने की धमकी देता है और इजरायल पर हमला करता है, इजरायल उसका अंत कर देगा। उन्होंने हिजबुल्लाह के घाव पर नमक छिड़कते हुए कहा, आप अंतिम संस्कार में व्यस्त रहेंगे और हम जीत में व्यस्त रहेंगे।
नहीं डरे लोग
आसमान में फाइटर जेट के मंडराते के बावजूद, बेरूत का कैमिली चामून स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम खचाखच भरा रहा और लोगों ने बिना किसी डर के नसरल्लाह को श्रद्धांजलि दी। पूरा स्टेडियम हिज़्बुल्लाह के झंडे और शहीदों की तस्वीरें लिए शोक मनाने वालों से भरा हुआ था।
78 देशों के लोग हुए शामिल
समारोह के आयोजकों का कहना है कि हसन नसरल्लाह की अंतिम विदाई में पूरी दुनिया में करीब 78 देशों से लोग शामिल हुए हैं। इस दौरान बेरूत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या में वृद्धि देखी गई। खासकर ईरान और तुर्की से शहरों के होटलों में 90 फीसदी बुकिंग हुई। समारोह के दौरान हिजबुल्लाह के महासचिव शेख नईम कासिम ने शहीद सैयद नसरल्लाह की विरासत को आगे बढ़ाने की कसम खाई और कहा कि हिजबुल्लाह दृढ़ रहेगा। उन्होंने नसरल्लाह के दिखाए रास्ते पर चलने का भी वादा किया।
ये भी पढ़ेंः- योगी की पुलिस पर भारी पर रही 3 मुस्लिम महिलाएं, तीन-तीन एजेंसियों को पिलाया घाट-घाट का पानी, STF तक बेदम