नई दिल्ली। Israel Palestine War: भारत ने यूएन की महासभा में फिर से फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया। भारत ने महासभा के दसवें आपातकालीन पूर्ण सत्र में इजरायल के खिलाफ जाकर फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने का समर्थन किया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्य रुचिरा कांबोज ने 7 महीने से चल रहे युद्ध को लेकर चिंता व्यक्त की है।
रुचिरा कांबोज ने कहा कि दोनों देशों को बातचीत के माध्यम से युद्ध का समाधान निकालना चाहिए। इस लड़ाई से मानवीय संकट बढ़ रहा है। बता दें कि इज़राइल और हमास विवाद की वजह से महिलाओं और बच्चों को कठिनाइओं का सामना करना पड़ रहा है। इस जंग में बहुत सी जानें जा चुकी हैं।
भारत दोनों राज्यों के समाधान का समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जहां फिलिस्तीन के लोग इजरायल की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक स्वतंत्र देश में रह सकें। भारत की ओर से रुचिरा ने कहाकि स्थायी समाधान के लिए हम सभी पक्षों से शांति वार्ता करने का अनुरोध करते हैं।
संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में कांबोज ने कहा कि भारत 2 राज्य समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां फिलिस्तीन के लोग आजादी से एक स्वतंत्र देश में रह सकेंगे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के आवेदन पर पुनर्विचार करने की भी बात कही। बता दें कि पिछले दिनों फिलिस्तीन ने यूएन की सदस्यता के लिए आवेदन किया था, जो अमेरिका के वीटो की वजह से पास नहीं हो सका था।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…