Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजरायल का लेबनान पर पेजर्स स्ट्राइक! ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2,750 जख्मी

इजरायल का लेबनान पर पेजर्स स्ट्राइक! ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2,750 जख्मी

लेबनान में हिज़्बुल्लाह के पेजर्स में अचानक सीरियल ब्लास्ट होने की खबर आई है, जिसमें 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Advertisement
इजरायल का लेबनान पर पेजर्स स्ट्राइक! ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2,750 जख्मी
  • September 17, 2024 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: लेबनान में हिज़्बुल्लाह के पेजर्स में अचानक सीरियल ब्लास्ट होने की खबर आई है, जिसमें 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाके मंगलवार, 17 सितंबर को हुए, जिसमें ईरान के राजदूत समेत कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

Over 1000 Hezbollah members wounded in Lebanon as pagers explode | World News - The Indian Express

हिज़्बुल्लाह के लड़ाके और डॉक्टर घायल

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिज़्बुल्लाह के लड़ाके इन पेजर्स का इस्तेमाल आपस में संपर्क बनाए रखने के लिए कर रहे थे। अचानक हुए इन धमाकों से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाकों के बाद जगह-जगह चीख-पुकार सुनाई दी। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि कई लड़ाके और चिकित्सक भी इस हादसे में घायल हुए हैं।

More than a thousand' Hezbollah members injured after pagers suddenly explode | The Independent

लेबनान में सीरियल ब्लास्ट से दहशत

धमाकों के बाद राजधानी बेरूत में अफरातफरी फैल गई। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि इन हमलों का निशाना हिज़्बुल्लाह था, जिसे अमेरिका आतंकी संगठन मानता है और उस पर प्रतिबंध लगा चुका है। वहीं, ईरान इस संगठन का समर्थन करता है।

Hezbollah hit by major security breach, hundreds wounded after pagers explode | World News - News9live

क्या इज़राइल ने किया हमला?

हिज़्बुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इज़राइल को जिम्मेदार ठहराया है। संगठन का कहना है कि यह उनकी सबसे बड़ी सुरक्षा चूक थी, क्योंकि सभी पेजर्स एक साथ फटे। ये धमाके लेबनान में अब तक की सबसे खतरनाक घटनाओं में से एक माने जा रहे हैं।

इज़राइल और हिज़्बुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव

गाजा में इज़राइली हमलों के बाद से हिज़्बुल्लाह और इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) के बीच तनाव बढ़ गया है। इस मुद्दे पर जब IDF से संपर्क किया, तो उन्होंने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।

 

ये भी पढ़ें: मुसलमानों के नाम पर कूद रहा था ईरान, भारत ने मारा ऐसा हंटर कि बाप-बाप करने लगा सुप्रीम लीडर

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला: भारी बारिश से गिरा पारा, राजधानी में आई ठंडक

Advertisement