इजरायल ने हमास के एक और बड़े कमांडर को मार गिराया, गाजा में 25, लेबनान में 13 खल्लास

नई दिल्लीः इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के शीर्ष नेता इज अल-दीन कसाब को मार गिराया है। IDF के अनुसार, कसाब हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था और संगठन के भीतर राष्ट्रीय संबंधों को देखता था। वह गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय और […]

Advertisement
इजरायल ने हमास के एक और बड़े कमांडर को मार गिराया, गाजा में 25, लेबनान में 13 खल्लास

Neha Singh

  • November 2, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्लीः इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के शीर्ष नेता इज अल-दीन कसाब को मार गिराया है। IDF के अनुसार, कसाब हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था और संगठन के भीतर राष्ट्रीय संबंधों को देखता था। वह गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय और संबंधों की देखरेख करता था। उसके पास इजरायल राज्य के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने का अधिकार था।

हमास ने कसाब की मौत की पुष्टि की है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि वह संगठन में किसी उच्च पद पर था। हमास ने उसे स्थानीय कार्यकर्ता बताया। यह हमला इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है।

आईडीएफ ने पोस्ट कर दी जानकारी

आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पिछले महीने हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर 4,400 से अधिक मिसाइलें दागीं थी, जिसमें से  3,000 से अधिक तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया गया और 2,500 एंटी-टैंक मिसाइलों और रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) को नष्ट कर दिया गया।

आईडीएफ ने आगे लिखा कि उन्होंने युद्ध की शुरुआत से अब तक 1,500 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। आईडीएफ ने पोस्ट में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक महीने के ऑपरेशन का विवरण दिया। एक अलग घटना में, आईडीएफ को लेबनान में एक नागरिक के घर में एडॉल्फ हिटलर और नाजी प्रतीकों की एक मूर्ति मिली, जिससे उनके इस दावे को बल मिला कि हिजबुल्लाह का लक्ष्य हमेशा से इजरायल को नष्ट करना रहा है।

ये भी पढ़ेंः- स्पेन में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 200 से ज्यादा की मौत, सरकार ने घोषित की इमरजेंसी

कोलकाता रेप हत्याकांड मामले में डाक्टरों ने दिया अल्टीमेटम, TMC बोली – आंदोलन हाईजैक

Advertisement