Advertisement

हमास की पूरी लीडरशिप खत्म करने में जुटा इजरायल, पॉलिटिकल चीफ के बाद अब सैन्य प्रमुख को मारा

नई दिल्ली: इजरायली सेना हमास की पूरी लीडरशिप के खात्मे में जुट हुई है. हमास के पॉलिटिकल चीफ को खत्म करने के बाद अब इजरायल ने उसके मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को भी मार गिराया है. इजरायली सेना ने गुरुवार-1 अगस्त को बताया कि उसने हवाई हमले में हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को […]

Advertisement
हमास की पूरी लीडरशिप खत्म करने में जुटा इजरायल, पॉलिटिकल चीफ के बाद अब सैन्य प्रमुख को मारा
  • August 1, 2024 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: इजरायली सेना हमास की पूरी लीडरशिप के खात्मे में जुट हुई है. हमास के पॉलिटिकल चीफ को खत्म करने के बाद अब इजरायल ने उसके मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को भी मार गिराया है. इजरायली सेना ने गुरुवार-1 अगस्त को बताया कि उसने हवाई हमले में हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को ढेर कर दिया है.

सिर्फ गाजा चीफ सिनवार बचा

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में हमास के तीन नेताओं की प्रमुख भूमिका थी. इनमें हमास का पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिये, मिलिट्री प्रमुख मोहम्मद दाइफ और गाजा का चीफ याह्या सिनवार शामिल थे. इन तीनों में पॉलिटिकल लीडर हानिये और मिलिट्री चीफ दाइफ को इजरायली सेना ने मार गिराया है. अब हमास की टॉप लीडरशिप में सिर्फ सिनवार ही बचा है.

7 बार हुई थी मारने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को 7 बार मारने की कोशिश की थी. लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली थी. दाइफ बार-बार ठिकाना बदलने की वजह से इजरायली सेना के हमले से बच जाता था. लेकिन अब उसे मार गिराया गया है. इजरायली सेना ने बताया कि दाइफ ने ही अक्टूबर को हुए ऑपरेशन का नाम ‘अल अक्सा फ्लड’ रखा था.

यह भी पढ़ें-

हमास से जंग के बीच नेतन्याहू के परिवार को खतरा! इजरायली पीएम ने मांगी आजीवन सुरक्षा

Advertisement