नई दिल्लीः अपने घर पर ड्रोन हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को खुली चुनौती दी है। नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ईरान और हिजबुल्लाह ने उन्हें और उनकी पत्नी को निशाना बनाने की कोशिश करके बड़ी गलती की है और अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल […]
नई दिल्लीः अपने घर पर ड्रोन हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को खुली चुनौती दी है। नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ईरान और हिजबुल्लाह ने उन्हें और उनकी पत्नी को निशाना बनाने की कोशिश करके बड़ी गलती की है और अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल की धमकी से डरकर ईरान ने खुद को इससे अलग कर लिया है।
ईरान ने नेतन्याहू के घर पर हुए हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि इजराइल के विदेश मंत्री एफएम कैट्ज ने ईरान के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह झूठ है, हमले के लिए आप जिम्मेदार हैं। ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले के पीछे तेहरान और लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह का हाथ था।
लेबनान के दक्षिण में इजराइल से लड़ने वाले तेहरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, विदेश मंत्री कैट्ज ने हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराने वाले ईरान के बयान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आपके झूठ और झूठे दिखावे से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी, इस हमले के लिए आप जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ेः- राहुल गांधी हों लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट! इस एक्टर ने कर दी मांग, FIR दर्ज
कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें बीजेपी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में उतारा