Inkhabar logo
Google News
इस देश ने अपने दुश्मन कंट्री के बैंकों पर गिराया बम, जलकर खाक हो गया सारा पैसा

इस देश ने अपने दुश्मन कंट्री के बैंकों पर गिराया बम, जलकर खाक हो गया सारा पैसा

नई दिल्ली: हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़े इजराइल ने रविवार की देर रात लेबनान पर बड़ा हमला किया. इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह से जुड़े बैंकों पर जमकर बमबारी की है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन बैंक को निशाना बनाया है. अखबार ने बताया कि यह बैंक हिजबुल्लाह को इंट्रेस्ट फ्री लोन देता है.

IDF ने बैंकों को क्यों निशाना बनाया?

इजराइली डिफेंस फोर्स ने लेबनान में स्थित बैंकों को निशाना बनाए जाने के पीछे की वजह भी बताई है. IDF ने कहा कि हिजबुल्लाह को जंग में मुहैया कराए जा रहे पैसे को रोकने के लिए हमनें अल-कर्द अल-हसन बैंक की शाखाओं को निशाना बनाया है. इजराइली सेना ने दावा किया कि इस बैंक के पास कैश के रूप में काफी पैसा है, जिसके इस्तेमाल से हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ जंग लड़ रहा है.

बैंक लोन से वेतन देता है हिजबुल्लाह

एक इजराइली खुफिया अधिकारी के हवाले से टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि अल-कर्द अल-हसन बैंक से मिलने वाले इंट्रेस्ट फ्री लोन से हिजबुल्लाह अपने लड़ाकों को वेतन देता है. इजराइली सेना द्वारा बैंक को निशाना बनाया जाना अभूतपूर्व घटना है. इस हमले के बाद अब हिजबुल्लाह के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा होगा. उसे अपने लड़ाकों को वेतन देने में दिक्कत होगी. बता दें कि हिजबुल्लाह पैसों के लिए पूरी तरह से अल-कर्द अल-हसन बैंक पर ही निर्भर नहीं है. उसे और भी कई बैंकों से पैसे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

इजराइल ने लगाई झाड़ तो कांप गया ईरान, नेतन्याहू के घर पर हमले से खुद को किया अलग

Tags

inkhabarIsrael and Lebanon WarIsrael Hezbollah warIsrael Newslebanon
विज्ञापन