नई दिल्ली: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले 10 दिनों से जंग जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के दौरे पर जाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार (18 अक्टूबर) को बाइडेन इजरायल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही हमास के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री इजरायल का दौरा कर चुके हैं.
इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास का खात्मा जरूरी है लेकिन अगर इजराइल गाजा पर कब्जा करता है तो ये उसकी बड़ी गलती साबित होगी. उन्होंने कहा कि हमास ने इस युद्ध में बर्बरता की है. ऐसे में इस संगठन का समाप्त होना जरूरी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में अभी तक इजराइल के 1,400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 3,600 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी की बात करें तो वहां तकरीबन 2,500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने लगभग 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि इजराइल की सेना बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है.
Israel Hamas War: गाजा में पीने के पानी को तरसे लोग, बोले- लगता है हम बोझ हो गए हैं
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…