Israel-Hamas war: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजराइल-हमास युद्ध पर इस प्रस्ताव को किया खारिज

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने गाजा से जुड़े उस रूसी मसौदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें नागरिकों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद की निंदा की गई, लेकिन इसमें इजराइल पर हमास के हमले का कोई जिक्र नहीं है। प्रतिद्वंद्वी ब्राजीलियाई मसौदे पर आज होगा मतदान हालांकि प्रतिद्वंद्वी ब्राजीलियाई मसौदे पर मतदान […]

Advertisement
Israel-Hamas war: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजराइल-हमास युद्ध पर इस प्रस्ताव को किया खारिज

Deonandan Mandal

  • October 17, 2023 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने गाजा से जुड़े उस रूसी मसौदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें नागरिकों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद की निंदा की गई, लेकिन इसमें इजराइल पर हमास के हमले का कोई जिक्र नहीं है।

प्रतिद्वंद्वी ब्राजीलियाई मसौदे पर आज होगा मतदान

हालांकि प्रतिद्वंद्वी ब्राजीलियाई मसौदे पर मतदान आज यानी 17 अक्टूबर को होगा। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने सोमवार शाम को रूस की तरफ से पेश मसौदा प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए बैठक की। यह पहला मसौदा है जब इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के बीच बढ़ते युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र के इस शक्तिशाली निकाय द्वारा विचार किया गया।

एक पेज इस प्रस्ताव पर मतदान में सिर्फ पांच देशों रूस, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, मोजाम्बिक और गैबॉन ने पक्ष में मतदान किया और यह पारित नहीं हो सका। वहीं चार देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन ने इसके खिलाफ मतदान किया, जबकि अन्य 6 देश अनुपस्थित रहे. माल्टा, स्विट्जरलैंड, अल्बानिया, ब्राजील, इक्वाडोर और घाना ने मतदान में भाग नहीं लिया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement