Israel-Hamas War: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने हटाए 100 से अधिक हमास समर्थित अकाउंट

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच इन दिनों भीषण जंग जारी है. युद्ध के 6वें दिन भी दोनों देशों के ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. वहीं इजरायल युद्ध में मरने वालों का संख्या बढ़ा है. इजरायल में अब तक 1300 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिनमें से 221 इजरायली सैनिक है. वहीं इजरायल में मरने वालों में दूसरे देशों के नागरिक भी शामिल हैं. इस युद्ध के दौरान हमास पर भी इजरायल का लगातार एयर स्ट्राइक जारी है. इसी बीच हमास पर सोशल मीडिया साइट एक्स ने भी एक्‍‍‍‍‍शन लिया है।

एक्स ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट पर लगाए बैन

आपको बता दें कि इजराइल पर हमले के बाद से आतंकवादी समूह हमास से जुड़े सैकड़ों ‘अकाउंट’ को एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया साइट एक्स ने हटा दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो ने दी है। उन्होंने बताया कि हमास से संबंधित सामग्री को ‘एक्स’ से हटा दिया गया है। याकारिनो ने 12 अक्टूबर को बताया कि सोशल मीडिया मंच पर अवैध सामग्री को नियंत्रित करने के लिए ‘एक्स’ द्वारा किए गए प्रयासों की रूपरेखा भी बनाई गई है।

एलन मस्क ने क्यों लिया ये फैसला

बता दें कि इजरायल पर हमास के अटैक के बाद एक्स पर कई तरह का कंटेंट वायरल हो रहा था। हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट पर ऐसे कंटेट वायरल हो रहे थे जो लोगों को हैरान कर देने वाला था। हमास द्वारा कटी बॉडी, खून से लथपथ बच्चे, नग्न महिला की लाशें, फायरिंग और लोगों को डराने वाली कई तरह की चीजें वायरल की जारी रही थी। हमास से जुड़े इस तरह के सैकड़ों अकाउंट को एक्स ने हमेशा के लिए बैन कर दिया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

"Elon Musk"Israel-Hamas Wargazagaza israelHamashamas israelindia israelisraelisrael and palestineisrael conflict
विज्ञापन