Israel-Hamas War: इजरायल पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ PM नेतन्याहू ने की प्राइवेट मीटिंग

नई दिल्ली: हमास और इजरायल के युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से प्राइवेट मीटिंग की है. बताया जा रहा है कि यह मीटिंग तेल अवीव में किसी सीक्रेट हाउस में हुई है. फिलहाल बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि तेल अवीव पहुंचने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस इजरायल के साथ खड़ा है.

बाइडेन ने हमास को दी चेतावनी

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकी समूह हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने बीते सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंधकों की रिहाई के बिना हमास और इजराइल के बीच जारी जंग को रोकने को लेकर बातचीत संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में युद्धविराम तभी संभव है जब हमास हमले में इजरायल से जब्त किए गए सभी बंधकों को रिहा करेगा

दोनो देश शांति से रहने के हकदार

व्हाइट हाउस में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल हमास युद्ध को लेकर मीडिया से बात की. इस बातचीत के दौरान पत्रकारों ने बाइडेन से पूछा कि क्या वो आतंकी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के बदले युद्धविराम पर समझौता करेंगे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें किसी भी परिस्थिति में सभी बंधकों को रिहा कराना है और हम इसको लेकर बात कर रहे है. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक पोस्ट में कहा कि इस जंग के बीच कितना भी कठिन समय आए हम शांति को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और इजराइल के नागरिक समान रूप से सुरक्षा, शांति और सम्मान से रहने के हकदार हैं.

यह भी पढ़ें-

Israel-Hamas War: बराक ओबामा ने किया इजराइली पीएम को आगाह, कहा- इन हरकतों से होगा नुकसान

Tags

"Israel-Hamas WarBenjamin NetanyahuEmmanuel Macron arrives in IsraelFrench President Emmanuel MacronFrench President Macron reached IsraelGaza StripHamasinkhabarisrael palestineisrael palestine conflict warIsrael WarIsrael-Palestine Conflict
विज्ञापन