पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से मध्य-पूर्व देशों के हालातों पर की बातचीत, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ पश्चिम एशिया के हालात पर चर्चा की और कहा कि वे आतंकवाद, सुरक्षा के बिगड़ते हालात और क्षेत्र में नागरिकों की जान जाने पर गहरी चिंता जाहिर करते हैं। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के ढांचे के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है।

क्या बोले पीएम?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा कि पश्चिम एशिया के हालात पर मेरे भाई और यूएई के राष्ट्रपति एचएच मोहम्मद बिन जायद के साथ सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने आगे कहा कि हम आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता जाहिर करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम सुरक्षा और मानवीय स्थिति के जल्द समाधान की आवश्यकताओं पर सहमत हैं और एक टिकाऊ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सब के हित में है।

गाजा की स्थिति

गाजा में इजरायली हमलों के कारम लोग रिफ्यूजी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। महिलाओं को इस युद्ध के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ पड़ रहा है, जैसे उनको माहवारी के दौरान पानी और प्राइवेसी नहीं मिल पा रही है, ऐसे में महिलाएं कई तरह की दवाईयां ले रही हैं जिससे माहवारी को कुछ वक्त के लिए टाला जाता है।

Tags

"Israel-Hamas WarAl-Aqsa FloodGaza AttackHamas Operation Al-Aqsa FloodIsrael Gaza Attack LiveIsrael Palestine WarIsrael Palestine War LiveIsrael-Gaza AttackMohamed bin Zayednarendra modiUAEWorld Newsअल-अक्सा बाढ़इजरायल गाजा हमला लाइवइजरायल फिलिस्तीन युद्धइजरायल फिलिस्तीन युद्ध लाइवइजरायल हमास युद्धइजरायल-गाजा हमलागाजा हमलादुनिया की खबरें"नरेंद्र मोदीमोहम्मद बिन जायदयूएईहमास ऑपरेशन अल-अक्सा बाढ़
विज्ञापन