September 19, 2024
  • होम
  • Israel Hamas War: इजरायल के PM नेतन्याहू बोले- बंधकों की आजादी से पहले संघर्ष-विराम का सवाल नहीं

Israel Hamas War: इजरायल के PM नेतन्याहू बोले- बंधकों की आजादी से पहले संघर्ष-विराम का सवाल नहीं

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 3, 2023, 10:08 pm IST

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच पिछले करीब एक महीने से भीषण युद्ध जारी है. जंग में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इजरायली सेना ने हवाई हमलों के बाद अब गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास की ओर से बंधकों को आजाद न करने तक संघर्ष विराम का सवाल ही नहीं पैदा होता है. जब तक हमास बंधक बनाए गए लोगों को आजाद नहीं करता है, जब तक इजरायल गाजा पट्टी पर आक्रामक सैन्य कार्रवाई नहीं रूकेगा.

इजरायल पहुंचे एंटनी ब्लिंकन

वहीं, हमास से जारी जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक बार फिर से इजरायल पहुंचे हैं. इस दौरान ब्लिंकन तेल अवीव में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और बंधकों की रिहाई और गाजा ऑपरेशन को लेकर चर्चा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध-विराम के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द जॉर्डन का दौरा कर सकते हैं.

जो बाइडेन भी कर चुके हैं दौरा

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल का दौरा कर चुके है. बाइडेन 18 अक्टूबर को इजरायल के तेल अवीव पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि आतंकवादी संगठन हमास ने 13 सौ से ज्यादा लोगों की हत्या की है, इनमें 31 अमेरिका के भी नागरिक शामिल हैं. हमास ने बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है. उसने आईएसआईएस जैसे अत्याचार किए हैं

इजरायली सेना ने गाजा को घेरा

उधर, इजरालय की सेना ने हमासे के कब्जे वाले गाजा पट्टी के मुख्य शहर को चारो तरफ से घेर लिया है. अरब नेताओं द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे है दबाव के इतर इजरायल ने अपनी जमीनी अभियान जारी रखा हुआ है. हालांकि, इस अभियान के दौरान गुरुवार को 17 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई, जिसमें एक भारतीय मूल का सैनिक भी शामिल था.

यह भी पढ़ें-

Israel-hamas war: अमेरिका देगा इजराइल को 14.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन