नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से भीषण युद्ध जारी है. इस बीच इजरायल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि हमास ने गाजा पट्टी से 16 साल बाद अपना नियंत्रण खो दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास के आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग गए हैं. गाजा के लोग अब हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं.
बता दें कि इजरायल की सेना ने मंगलवार को आशंका जताते हुए कहा था कि हमास ने बच्चों के रनतीसी अस्पताल के नीचे बनाए गए अपने कमांड सेंटर में बंधकों को कैद कर रखा था. इजरायल की सेना को यहां से एक कुर्सी, रस्सी, मोटरसाइकिल, हथियार, गार्ड्स के लिए बनाए गए चार्ट समेत कई सामान मिले हैं. इसके साथ ही यहां पर मेकशिफ्ट टॉयलेट और किचन भी मौजूद थे.
उधर, हमास ने कतर की सरकार से कहा है कि वो 5 दिन के सीजफायर के बदले में इजरायल के 70 बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 39वां दिन है. इस युद्ध में अब तक 11,200 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. वहीं, इजरायल में 1200 लोगों की जान गई है.
दूसरी तरफ, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार (13 नवंबर) को जंग में शामिल इजरायली सेना के जवानों से मुलाकात की है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह कोई मिलिट्री ऑपरेशन नहीं है, बल्कि यह अंत तक लड़ा जाने वाला एक युद्ध है. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम हमास के आतंकवादियों को खत्म नहीं करेंगे तो ये फिर से वापस आएंगे.
वहीं, इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसे हमास के एक आतंकवादी के सामान से हिटलब की किताब ‘मीन काम्फ’ मिली है. सेना ने बताया कि इस किताब में कई नोट्स भी लिखे हुए थे. इजरायली डिफेंस फोर्स के अधिकारियों ने कहा कि हिटलर की विचारधारा पर चलते हुए ही हमास के लड़ाके यहूदियों से नफरत करना और उनपर जुल्म करना सीखते हैं. हमास गाजा में इसी मानसिकता को फैलाता है.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…