Inkhabar logo
Google News
खत्म होगा हमास-इजराइल युद्ध, नेतन्याहू की एक शर्त पर अटकी बात!

खत्म होगा हमास-इजराइल युद्ध, नेतन्याहू की एक शर्त पर अटकी बात!

नई दिल्लीः इजरायली सेना द्वारा हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। कल (17 अक्टूबर) अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह हमास के साथ चल रहे युद्ध को कल ही खत्म कर देंगे, लेकिन इसके लिए हमास को अपने कब्जे में मौजूद बंधकों को रिहा करना होगा। अब यह देखना होगा कि युद्ध में अपने बड़े नेताओं को खो देने के बाद हमास इजरायल की शर्तें मानता है या नहीं। जानकारी के मुताबिक, कम से कम 102 इजरायली लोग अभी भी हमास की हिरासत में हैं, जिन्हें रिहा कराने के लिए इजरायल हरसंभव कोशिश कर रहा है।

सिनवार शेर नही – नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में गाजा के लोगों को एक खास संदेश दिया। उन्होंने उन्हें समझाया कि जिस सिनवार को आप लोग शेर समझते थे, वह खुद मांद में छिपा हुआ था। वह आपका कोई भला नहीं कर रहा था।

 

Yahya Sinwar is dead.

He was killed in Rafah by the brave soldiers of the Israel Defense Forces.

While this is not the end of the war in Gaza, it’s the beginning of the end. pic.twitter.com/C6wAaLH1YW

— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 17, 2024

 

इजरायल ने ले लिया बदला

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार था, जिसे आखिरकार 17 अक्टूबर को इजरायली सेना ने मार कर अपना बदला ले लिया।  इजरायली सेना ने 31 जुलाई को हमास प्रमुख इस्माइल हनीयाह को पहले ही मार दिया था। इसके बाद उसके सहयोगी समूह हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार दिया गया है।

ये भी पढ़ेः-तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद

क्या जरूरत थी भारत पर आरोप.., ट्रूडो की अपने ही देश में हो रही किरकिरी, कनाडाई सुरक्षा विशेषज्ञ ने उठाए सवाल

Tags

Benjamin NetanyahuHamashindi newsinkhabarisraelIsrael-Hamas War
विज्ञापन