नई दिल्ली: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध का आज 13वां दिन है. इस बीच अमेरिका और यूरोप का बड़े नेताओं का इजरायल पहुंचना जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल का समर्थन करने तेल अवीव पहुंचे हैं. सुनक आज सुबह तेल अवीव पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. गौरतलब है कि इससे पहले बीते 18 अक्तूबर (बुधवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल का दौरा किया था और इजराइल के लिए अपना पूरा समर्थन जताया था.
इजराइल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका समेत पश्चिम के देश इजराइल का समर्थन जता चुके हैं. इसी क्रम में बीते 18 अक्तूबर (बुधवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने इजराइली पीएम से मुलाकात कर इजराइल के प्रति अपने समर्थन की बात दोहराई. इस बीच ब्रिटेन के पीएम सुनक इजरायल पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया है कि पीएम ऋषि सुनक इजराइल यात्रा के दौरान इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर समर्थन देंगे. साथ ही गाजा और इजराइल में आतंकी समूह हमास के हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करेंगे.
इजराइल और हमास के युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मिडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि दोनों देश के नेता मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष के विनाशकारी परिणाम को पहचानते हैं. सुनक ने कहा कि मैंने पहले ही गाजा और इजराइल की स्थिति को लेकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की थी. उन्होंने कहा कि हम ईरान की प्रॉक्सी के रूप में काम कर रहे हमास को और इस क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…