नई दिल्ली: इजराइल के किबुत्ज में 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अचानक किए गए हमले में मारे गए दस नेपाली छात्रों में से 4 के शव 22 अक्टूबर को स्वदेश लाए जाएंगे। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है। हमास ने जिस फार्म पर हमला किया वहां 17 […]
नई दिल्ली: इजराइल के किबुत्ज में 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अचानक किए गए हमले में मारे गए दस नेपाली छात्रों में से 4 के शव 22 अक्टूबर को स्वदेश लाए जाएंगे। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है। हमास ने जिस फार्म पर हमला किया वहां 17 नेपाली छात्र थे. इस घटना में 10 नेपाली नागरिक मारे गए, 6 भागने में सफल रहे, जबकि एक अन्य लापता है।
अधिकारी ने बताया कि इजराइल में हमास समूह द्वारा मारे गए दस नेपाली छात्रों में से 4 के शव 22 अक्टूबर को फ्लाई दुबई के उड़ान से काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद इजराइल सरकार ने नेपाल के दूतावास को सौंप दिया था।
हमास के उग्रवादियों ने 21 अक्टूबर को दो अमेरिकियों एक महिला और उसकी किशोरी बेटी को रिहा कर दिया है. इस बात की जानकारी इजराइल की सरकार ने दी है. इजराइल सरकार के अनुसार 15 दिन पहले हमास ने दक्षिण इजराइल पट हमला कर दोनों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद गाजा ले गए थे. वहीं हमास द्वारा बंधक बनाई गई मां-बेटी के पास इजराइली नागरिकता भी है जिन्हें हमास ने रिहा किया है। वहीं हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन