नई दिल्ली: हमास से जारी जंग के बीच इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने लेबनान में एक ड्रोन हमले में हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल अरूरी को ढेर कर दिया है. हमास ने भी अरूरी के मारे जाने की पुष्टि की है.
वहीं, हमास के लीडर इस्माइल हानिए ने सालेह अल अरूरी की मौत का बदला लेने की कसम खाई है. उसने कहा है कि इजरायली सेना का ये हमला लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन है. अब जो भी होगा उसके लिए इजरायल खुद ही जिम्मेदार होगा. बता दें कि कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने मंगलवार रात सेंट्रल गाजा में स्थित हमास के इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल सेंटर पर कब्जा कर लिया है.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच मंगलवार रात गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमलों में अब तक 22 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक बीते 9 दिन में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हालांकि बयान में ये नहीं बताया गया है कि मरने वाले और घायल हुए लोगों में से कितने लोग हमास के लिए जंग लड़ रहे थे.
Israel Hamas War: यूएन महासभा में युद्धविराम प्रस्ताव पास, भारत सहित 153 देशों ने किया समर्थन