नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान बोलीविया ने बड़ा फैसला लिया है. गाजा पर हो रहे हमले से नाराज इस लैटिन अमेरिकी देश ने इजरायल से राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान गाजा के नागरिकों की सुरक्षा की चिंता जताते हुए बोलीविया ने इजरायल के हमलों को असंगत बताया है.
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध शुरु होने के बाद बोलीविया ने घोषणा की थी कि वह गाजा में मानवीय सहायता भेजेगा. इसके साथ ही उसने संघर्ष विराम की भी अपील की थी. मालूम हो कि गाजा पट्टी को लेकर बोलीविया इससे पहले भी इजरायल के साथ राजनयिक रिश्ते समाप्त कर चुका है. लगभग 10 सालों तक इजरायल से संबंध किनारे रखने के बाद साल 2019 में बोलीविया ने दोबारा रिश्ते बहाल किए थे.
गौरतलब है कि बोलीविया की सरकार ने अभी तक हमास की ओर से किए गए हमलों की निंदा भी नहीं की है. बोलीविया की विदेश मंत्री मारिया नेला प्रादा ने इजरायल पर मानवता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. वहीं, बोलीविया के उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गाजा पट्टी में हो रहे असंगत इजरायली सैन्य हमले की हम निंदा करते हैं. इसके साथ ही हम इजरायल राज्य के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ते हैं.
Israel Hamas War: जंग के बीच इजरायली राजदूत की अपील, कहा- अब समय आ गया है कि भारत में भी..
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…