Israel Hamas War: गाजा पर हमले से नाराज बोलीविया ने इजरायल से तोड़ा राजनयिक संबंध

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान बोलीविया ने बड़ा फैसला लिया है. गाजा पर हो रहे हमले से नाराज इस लैटिन अमेरिकी देश ने इजरायल से राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान गाजा के नागरिकों की सुरक्षा की चिंता जताते हुए बोलीविया ने इजरायल के हमलों को असंगत बताया है.

गाजा में भेजेगा मानवीय सहायता

बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध शुरु होने के बाद बोलीविया ने घोषणा की थी कि वह गाजा में मानवीय सहायता भेजेगा. इसके साथ ही उसने संघर्ष विराम की भी अपील की थी. मालूम हो कि गाजा पट्टी को लेकर बोलीविया इससे पहले भी इजरायल के साथ राजनयिक रिश्ते समाप्त कर चुका है. लगभग 10 सालों तक इजरायल से संबंध किनारे रखने के बाद साल 2019 में बोलीविया ने दोबारा रिश्ते बहाल किए थे.

हमास के हमले पर साधी चुप्पी

गौरतलब है कि बोलीविया की सरकार ने अभी तक हमास की ओर से किए गए हमलों की निंदा भी नहीं की है. बोलीविया की विदेश मंत्री मारिया नेला प्रादा ने इजरायल पर मानवता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. वहीं, बोलीविया के उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गाजा पट्टी में हो रहे असंगत इजरायली सैन्य हमले की हम निंदा करते हैं. इसके साथ ही हम इजरायल राज्य के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ते हैं.

यह भी पढ़ें-

Israel Hamas War: जंग के बीच इजरायली राजदूत की अपील, कहा- अब समय आ गया है कि भारत में भी..

Tags

"Israel-Hamas WarAl-Aqsa FloodBoliviaDiplomatic RelationGaza AttackHamas Operation Al-Aqsa FloodinkhabarIsrael Palestine WarIsrael-Gaza AttackWorld Newsइजरायल गाजा हमला लाइवइजरायल फिलिस्तीन युद्धइजरायल फिलिस्तीन युद्ध लाइवइजरायल हमास युद्धइजरायल-गाजा हमलागाजा हमलाबोलीवियाराजनयिक संबंधविश्व समाचार
विज्ञापन