नई दिल्ली: इजराइल ने हमास की कमर तोड़ दी है. उसके अधिकतर कमांडर मारे जा चुके हैं. गाजा में तबाही मची हुई है. उसके सभी बंकर नष्ट हो गए हैं. ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं. अब हमास ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए बेहद खतरनाक योजना बनाई है. इजराइल की मिसाइल रक्षा प्रणाली और आयरन डोम मिसाइलें सभी नष्ट हो जाएंगी।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अरब खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार ने अपने कमांडरों को आत्मघाती हमलावर लॉन्च करने का आदेश दिया है। कमांडरों को भेजे संदेश में उन्होंने कहा है कि अब आत्मघाती दस्तों को मैदान में उतारने का समय आ गया है.हालांकि हमास ने दो दशक पहले आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल बंद कर दिया था क्योंकि उसे डर था कि इससे उसके लड़ाके विद्रोह की ओर बढ़ जाएंगे. लेकिन अपना अस्तित्व बचाने के लिए हमास फिर उसी रास्ते पर चल रहा है. अगर ऐसा हुआ तो इजराइल में भारी तबाही मच जाएगी. सिनवार और खालिद मशाल जैसे हमास कमांडर शुरू से ही आत्मघाती हमलों के पक्ष में रहे हैं.
अगस्त में मशाल ने तुर्किये में एक सम्मेलन के दौरान कहा, हम आत्मघाती हमलों की ओर लौटना चाहते हैं। तभी गाजा संकट का समाधान निकलेगा. वे खुलेआम हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं हमें भी उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा. पिछले हफ्ते हमास ने इजराइल पर दो बड़े हमले किए थे. उनके लड़कों ने इजराइली शहरों में गोलीबारी कर कई लोगों को निशाना बनाया.
पहला हमला तेल अवीव में हुआ, जिसमें 7 लोग मारे गए. वहीं बेर्शेबा में हुए हमले में एक इजरायली महिला की मौत हो गई. सिंवार जानलेवा हमलों के लिए जाना जाता है. वह इजराइल में घुसकर बम धमाके करना चाहता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को सिनवार ने इसी योजना के तहत इजराइल पर हमला किया था. तब हजारों लोग मारे गये थे. सभी इज़रायली अभी भी हमास के नियंत्रण में हैं। इस्माइल हानिया की मौत के बाद जब से सिनवार को हमास की जिम्मेदारी मिली है, तब से वह लगातार ऐसे आदेश दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बाइडन ने चुनाव से पहले कर दिया खेला, नेतन्याहू को दी छूट, हिजबुल्लाह पर बरसेगा कहर
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…