नई दिल्ली: लेबनान पर हमलावर इजरायल अब संयुक्त राष्ट्र को भी नहीं बख्श रहा है. इजरायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में स्थित संयुक्त राष्ट्र की एक इमारत पर मिसाइल से हमला किया था. इस हमले में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जवान इंडोनेशिया के नागरिक हैं.
बता दें कि लेबनान में मौजूद यूनाइटेड नेशन पीसकीपिंग फोर्स में 600 भारतीय सैनिक भी शामिल हैं. इस हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अपनी चिंता जाहिर की है.
लेबनान और इजराइल में जारी जंग के बीच भारत ने यूएन पीसकीपर्स की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम ब्लू लाइन (लेबनान-इजराइल सीमा) को लेकर बेहद चिंतित हैं. फिलहाल हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि यूएन के परिसर की अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए.
बता दें कि गुरुवार को इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर बमबारी की थी. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इजरायल के इस हवाई हमले में 222 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इजरायल की तरफ से इस हमले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
इजरायल और ईरान के जंग में कूदा भारत का दुश्मन, नेतन्याहू की उल्टी गिनती हुई शुरू
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…