नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इजरायली सेना द्वारा गाजा पर की जारी जवाबी कार्रवाई को पागलपन करार दिया है. इसके साथ ही तुर्किए के राष्ट्रपति ने इजरायल से गाजा पर हो रहे हमलों को तुरंत बंद करने की अपील की है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले 3 हफ्ते से युद्ध जारी है. हाल के दिनों में इजरायली डिफेंस फोर्स ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमले तेज कर दिए हैं.
तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा है, ‘गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात तेज हो गई और एक बार फिर महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में इजरायल ने चल रहे मानवीय संकट को और खराब कर दिया है. इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए.’
बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायली सीमा पार कर हमला किया था. जिसमें करीब 1,400 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई की. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि एर्दोआन ने इससे पहले इजरायल पर हमला करने वाले संगठन हमास के पक्ष में बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है. यह एक मुक्ति संगठन है, जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है. इस दौरान एर्दोआन ने दोनों पक्षों से युद्ध रोकने की भी अपील की. इसके साथ ही विश्व शक्तियों से इजरायल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव डालने को कहा.
Israel-Hamas War: गाजा में घुसी इजरायली सेना, ढूंढ-ढूंढ कर हमास के ठिकानों पर मचाई तबाही
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…