नई दिल्ली। इजरायल के यरुशलम में शुक्रवार को यहूदी पूजा स्थल के पास एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसाकर 8 लोगों की जान ले ली और 10 अन्य को घायल कर दिया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बाद में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में हमलावर मार […]
नई दिल्ली। इजरायल के यरुशलम में शुक्रवार को यहूदी पूजा स्थल के पास एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसाकर 8 लोगों की जान ले ली और 10 अन्य को घायल कर दिया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बाद में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में हमलावर मार गिराया गया। इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया है। शुरूआत में देश की एम्बुलेंस सेवा ने बताया था कि पांच लोगों की मौत हुई है और 5 अन्य घायल हुए हैं, लेकिन बाद में आंकड़ा बढ़ गया। हमले के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इजरायली मीडिया के मुताबिक गोलीबारी में घायल एक 70 वर्षीय महिला की हालत अभी काफी नाजुक है।
इजरायल की पुलिस ने इसे आंतकी हमला बताया है। पुलिस ने कहा कि यह हमला पूर्वी यरुशलम के यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुआ। वहीं दूसरी तरफ गाजा में हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है। फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने इस हमले की तारीफ की। हालांकि उन्होंने हमले का दावा नहीं किया। बता दें कि अमेरिकी ने इस हमले की निंदा की है।
गौरतलब है कि, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को इजरायली सेना और फिलिस्तीन के लोगों के बीच एक झड़प हुई। इस खूनी झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने घटना के बाद कहा कि उन्होंने किसी भी निर्दोष की हत्या नहीं की है। सेना ने कहा कि वे जेनिन में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित दस्ते को पकड़ने गए थे, तभी वहां मौजूद फिलिस्तीनियों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई की।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार