नई दिल्ली। इजरायल में एक फिर से नेतन्याहू सरकार बन सकती है। एक नवंबर को हुए आम चुनाव के बाद टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू फिर से इजरायल के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। पोल में उनके नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
इजरायल में मंगलवार को आम चुनाव हुआ। चुनाव के बाद स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल प्रसारित किए, इन पोल्स में नेतन्याहू समर्थक गुट को 120 सदस्यीय संसद में 62 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। बता दें कि इजरायल में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 61 सीटें जीतनी होती हैं।
बता दें कि एग्जिट पोल में इजरायल के किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन सहयोगी दलों के सहारे नेतन्याहू फिर से सत्ता में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोल में वर्तमान प्रधानमंत्री यायर लापिड के नेतृत्व वाले ब्लॉक को 54 से 55 सीटें और नेतन्याहू के नेतृत्व वाले ब्लॉक को 62 सीटें मिलने का अनुमान है।
गौरतलब है कि इजरायल में जनता कभी भी किसी उम्मीदवार को वोट नहीं देती है। जनता पार्टियों को वोट देती है। अगर संसद में किसी पार्टी को सीट चाहिए तो उसे नेशनल वोट का कम से कम 3.25 प्रतिशत चाहिए। इजरायल में प्रोपोर्शनल प्रेजेंटेशन वाली चुनाव व्यवस्था काम करती है, यानि यहां पर जिस पार्टी को जितना वोट मिलता है, उसी हिसाब से उसे सीटें भी मिलती हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…