• होम
  • दुनिया
  • यूएन ऑफिस पर इजराइल का अटैक, एक की मौत, 4 घायल

यूएन ऑफिस पर इजराइल का अटैक, एक की मौत, 4 घायल

गाजा के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर को निशाना बनाया है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं।

Gaza
  • March 19, 2025 11:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

नई दिल्ली। गाजा पर इजराइली डिफेंस फोर्स की बमबारी जारी है। इस बीच गाजा के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर को निशाना बनाया है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं।

इस बीच इजराइल के रक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गाजा पर असली हमला तो अभी बाकी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर अभी हम कई बड़े हमले करने वाले हैं।

सीजफायर के बाद सबसे बड़ा हमला

बता दें कि 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद 17-18 मार्च को इजराइल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजराइली सेना ने हमलों को लेकर कहा कि उन्होंने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है जो अटैक की प्लानिंग में जुटे थे। बता दें कि इजराइल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में जरूरी सामानों की सारी सप्लाई रोक दी है। इनमें भोजन, दवाइयां, ईंधन और अन्य चीजें शामिल है। इजराइल की मांग है कि हमास समझौते में बदलाव की बात को स्वीकार करे।

हमास बोला- बिना उकसावे के हमला

वहीं, हमास ने इन हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हमास ने कहा कि इजराइल के ये हवाई हमले पूरी तरह से सीजफायर का उल्लंघन हैं। हमास ने धमकाया है कि इजराइल के इस फैसले से अब उसकी कैद में मौजूद इजराइल के बंधकों की जान को खतरा पैदा हो गया है। हमास ने कहा कि इजराइली सेना ने बिना किसी भी उकसावे के ये हमला किया है।