नई दिल्ली। इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर एयरस्ट्राइक किया है, जिसमें 60 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात में दक्षिणी और सेंट्रल गाजा में इजरायल ने हवाई हमला किया। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है।
आतंकवादी ग्रुप हमास ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि उसने अरब मिडिएटर और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सीजफायर समझौते को पटरी से उतारने के लिए गाजा पर हवाई हमला किया। वहीं इजराइल कह रहा है कि वह हमास के आतंकियों को जड़ से खत्म करने का प्रयास कर रहा है।
इधर फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि मंगलवार रात हुए इजरायली हमलों में कम से कम 60 लोगों की जान चली गई। इजरायली ने इस बार के हमले में घोषित सुरक्षित क्षेत्र को भी प्रभावित किया है। यहां पर इजरायल के कहने पर फिलिस्तीनियों ने शरण ली थी।
इससे पहले शनिवार को हमास के शीर्ष सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ को निशाना बनाकर भी इजरायल ने हमला किया था। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट में 90 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे गए,जिसमें बच्चे भी शामिल थे। हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चला है कि डेफ जिंदा है या मारा गया। बता दें कि इजरायल ऐसे समय में हमला कर रहा है, जब हमास के साथ सीजफायर प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर देखने को…