Advertisement

दुनिया : इजराइल और यूएई करेंगे मुक्त व्यापार, हुआ समझौता

नई दिल्ली, अब इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात मुख्य व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. जहां अब दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का व्यापार में टैरिफ कम या ख़त्म हो जाएगा. इस समझौते का एक मात्र उद्देश्य दोनों देशों के बीच सालाना एक हजार करोड़ डॉलर से अधिक तक बढ़ाना है. महीनों […]

Advertisement
दुनिया : इजराइल और यूएई करेंगे मुक्त व्यापार, हुआ समझौता
  • May 31, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अब इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात मुख्य व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. जहां अब दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का व्यापार में टैरिफ कम या ख़त्म हो जाएगा. इस समझौते का एक मात्र उद्देश्य दोनों देशों के बीच सालाना एक हजार करोड़ डॉलर से अधिक तक बढ़ाना है.

महीनों में हुआ समझौता

महीनों तक हुई बातचीत के बाद मंगलवार को दुबई में इजराइल की अर्थव्यवस्था मंत्री और यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. समझौते के अनुसार दोनों देशों के बीच व्यापार में शामिल होने वाले 96 प्रतिशत सामानों पर शुल्क समाप्त हो जाएगा। यह छूठ पांच साल के अंदर द्विपक्षीय व्यापार को सालाना एक हजार करोड़ डॉलर तक बढ़ा देगा.

क्या बोले UAE मंत्री?

इस समझौते को लेकर यूएई के व्यापार मंत्री थानी अल ज़ायोदी ने बताया कि व्यापार सौदे “मध्य पूर्व के इतिहास में एक नया अध्याय” है. उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया जिसमें वह लिखते हैं, “दोनों देशों के बीच ये समझौता विकास को बढ़ाएगा, रोज़गार पैदा करेगा और पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए नए युग की ओर ले जाएगा.”

क्या है पिछले साल का व्यापार अनुपात

दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर संबंध काफी अच्छे रहे हैं. जहां इजराइल के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इजराइल और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 90 करोड़ डॉलर का रहा था. अपने व्यापारिक संबंधों को को बढ़ावा देते हुए इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला यूएई पहला खाड़ी देश था. बता दें, मुक्त व्यापार समझौते को लेकर दोनों देशो के बीच बातचीत पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुई थी. इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए दोनों देशों के बीच चार दौर की बातचीत हुई जिसके बाद यह संपन्न हो पाया।

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement