नई दिल्ली, अब इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात मुख्य व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. जहां अब दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का व्यापार में टैरिफ कम या ख़त्म हो जाएगा. इस समझौते का एक मात्र उद्देश्य दोनों देशों के बीच सालाना एक हजार करोड़ डॉलर से अधिक तक बढ़ाना है. महीनों […]
नई दिल्ली, अब इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात मुख्य व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. जहां अब दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का व्यापार में टैरिफ कम या ख़त्म हो जाएगा. इस समझौते का एक मात्र उद्देश्य दोनों देशों के बीच सालाना एक हजार करोड़ डॉलर से अधिक तक बढ़ाना है.
महीनों तक हुई बातचीत के बाद मंगलवार को दुबई में इजराइल की अर्थव्यवस्था मंत्री और यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. समझौते के अनुसार दोनों देशों के बीच व्यापार में शामिल होने वाले 96 प्रतिशत सामानों पर शुल्क समाप्त हो जाएगा। यह छूठ पांच साल के अंदर द्विपक्षीय व्यापार को सालाना एक हजार करोड़ डॉलर तक बढ़ा देगा.
Israel & the UAE just signed a historic Free Trade Agreement – the first of this scope to be signed between Israel & an Arab state.
Thanks to the leadership of my friend @MohamedBinZayed and a lot of determination — this was the fastest FTA to be signed in Israel’s history 🇮🇱🇦🇪 pic.twitter.com/UQsjSJ09qU
— Naftali Bennett נפתלי בנט (@naftalibennett) May 31, 2022
इस समझौते को लेकर यूएई के व्यापार मंत्री थानी अल ज़ायोदी ने बताया कि व्यापार सौदे “मध्य पूर्व के इतिहास में एक नया अध्याय” है. उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया जिसमें वह लिखते हैं, “दोनों देशों के बीच ये समझौता विकास को बढ़ाएगा, रोज़गार पैदा करेगा और पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए नए युग की ओर ले जाएगा.”
Today we signed a Comprehensive Economic Partnership Agreement with #Israel that builds on the strong foundations laid by the Abraham Accords. It will push the value of our non-oil bilateral trade beyond $10 billion within five years. 🇦🇪🇮🇱 pic.twitter.com/j5g1Q30eI4
— د. ثاني أحمد الزيودي (@ThaniAlZeyoudi) May 31, 2022
दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर संबंध काफी अच्छे रहे हैं. जहां इजराइल के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इजराइल और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 90 करोड़ डॉलर का रहा था. अपने व्यापारिक संबंधों को को बढ़ावा देते हुए इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला यूएई पहला खाड़ी देश था. बता दें, मुक्त व्यापार समझौते को लेकर दोनों देशो के बीच बातचीत पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुई थी. इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए दोनों देशों के बीच चार दौर की बातचीत हुई जिसके बाद यह संपन्न हो पाया।