अब होगा विध्वंस!’उत्तरी गाजा खाली करो’, IDF ने दी चेतावनी, इजरायल के तांडव करने पर हिजबुल्लाह ने किया पलटवार

नई दिल्लीः लेबनान पर इजरायल का तांडव जारी है। इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 30 से ज़्यादा हवाई हमले किए हैं। लेबनानी मीडिया ने इन हमलों को अब तक का सबसे हिंसक हमला बताया है। इजराइल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया है। इजराइली सेना ने रविवार […]

Advertisement
अब होगा विध्वंस!’उत्तरी गाजा खाली करो’, IDF ने दी चेतावनी, इजरायल के तांडव करने पर हिजबुल्लाह ने किया पलटवार

Neha Singh

  • October 6, 2024 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः लेबनान पर इजरायल का तांडव जारी है। इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 30 से ज़्यादा हवाई हमले किए हैं। लेबनानी मीडिया ने इन हमलों को अब तक का सबसे हिंसक हमला बताया है। इजराइल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया है। इजराइली सेना ने रविवार (6 अक्टूबर) की सुबह लेबनान पर हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में 24 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।

गाजा पर भी इजरायली हमले जारी

पूरे उत्तरी गाजा में इजरायली हमले जारी हैं। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के एक बड़े हिस्से को खाली करने को कहा है। इजरायली सेना के अरबी प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने अपने बयान में कहा, “हमास ने इस इलाके में आतंकी ढांचा स्थापित कर लिया है। वे यहां के लोगों का शोषण कर रहे हैं। इसके अलावा वे यहां के लोगों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इजरायली सेना आतंकी संगठनों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई जारी रखेगी। हम लोगों से यहां से जाने को कह रहे हैं। ये लोग राशिद स्ट्रीट (समुद्र) और सलाह अल-दीन स्ट्रीट की तरफ जा सकते हैं।”

हिजबुल्लाह ने भी किया दावा 

हिजबुल्लाह ने मनारा में इजरायली सैनिकों पर हमला करने का दावा किया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने रविवार को उत्तरी इजरायल के मनारा में इजरायली सैनिकों पर रॉकेट और मिसाइलों से तीन हमले किए। इससे पहले हिजबुल्लाह ने ब्लिडा में खालत शुएब के जरिए लेबनान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे इजरायली सैनिकों पर भी हमला करने का दावा किया था। तब हिजबुल्लाह ने कहा था कि इन हमलों की वजह से इजरायली सैनिकों को पीछे हटना पड़ा।

ये भी पढ़ेः-‘मेला घूमना इस्लाम में हराम, बाहर ना निकले मुस्लिम बहन-बेटी’, जारी हुआ फरमान

‘पूनम से कोई प्रेम नहीं था, बच्चों को मारना’.., पूरे परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने कबूली ये बात

Advertisement