नई दिल्ली: हमास के आतंवादियों ने इजरायल में घुस कर सार्वजनिक हत्या किया. इसका एक वीडियो सामने आया जिसमें एक जर्मन महिला की हत्या करके उसकी लाश को नग्न कर जुलूस निकाला। इसमें सभी आतंकी अल्लाहु अकबर का नारा लगाने के साथ उसकी बॉडी पर थूकते नजर आए थे. अब उसके परिजनों का कहना है […]
नई दिल्ली: हमास के आतंवादियों ने इजरायल में घुस कर सार्वजनिक हत्या किया. इसका एक वीडियो सामने आया जिसमें एक जर्मन महिला की हत्या करके उसकी लाश को नग्न कर जुलूस निकाला। इसमें सभी आतंकी अल्लाहु अकबर का नारा लगाने के साथ उसकी बॉडी पर थूकते नजर आए थे. अब उसके परिजनों का कहना है कि आतंकियों ने उसके साथ लूटपाट करने के बाद उसके क्रेडिट कार्ड का उपयोग गाजा में किया।
आपको बता दें कि जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लौक की मां रिकार्डा ने बेटी के जिंदा होने की उम्मीद जताई है. रिकार्डा का कहना है कि जब उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी शानी लौक को देखा था तब हमास के आतंकियों एक कार में वह बेहोशी की हालत में थी. इसलिए वह यह स्वीकार नहीं कर सकती कि उनकी बेटी शानी लौक की मौत हो गई है।
रिकार्डा ने आगे ये भी कहा कि बेटी के साथ भी आतंकियों ने लूटपाट की। उन्होंने कहा कि उन्हें एक बैंक से जानकारी मिली है कि शानी लौक का क्रेडिट कार्ड उपयोग गाजा में किया गया है. आपको बता दें कि सामने आए वीडियो में शानी लौक का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन शरीर में बने टैटू को देखकर उसके परिजनों ने उसकी पहचान कर ली थी।
बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हमास के इस्लामी आतंकी ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाते हुए एक महिला के नग्न शव के साथ ट्रक में सार्वजनिक जश्न मनाते हुए परेड निकाल रहे थे. वीडियो में इस दौरान महिला के शव पर थूकते हुए आतंकियों को देखा गया था।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन