Islam-Hindu Education: प्यू रिसर्च सेंटर ने दुनियाभर के लोगों का शैक्षिक डेटा पेश किया है. इस डेटा के अनुसार यहूदी दुनिया भर में किसी भी अन्य प्रमुख धार्मिक समूह की तुलना में अधिक शिक्षित हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम और हिंदुओं की स्कूली शिक्षा सबसे ज्यादा कम है.रिसर्च में ये बात भी कहीं गई कि धार्मिक समूहों के बीच औसत शिक्षा में बहुत असमानता है. रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर के मुसलमानों और हिंदुओं की स्कूली शिक्षा का स्तर (5.6 वर्ष) समान है.रिसर्च में कहा गया है कि शिक्षा का स्तर इस बात पर भी निर्भर करता है कि संबंधित धर्म के लोग धरती के किस हिस्से में निवास करते हैं.दुनिया के ज्यादातर यहूदी संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल में निवास करते है.और दोनों देश आर्थिक रूप से विकसित हैं.ऐसी स्थिति में यहूदियों का शैक्षिक स्तर और धर्मों के मुकाबले अधिक है.हिंदुओं का शैक्षिक स्तर इसलिए भी कम हैं. क्योंकि 98% हिंदू वयस्क भारत, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विकासशील देशों में रहते है
प्यू रिर्सच में 151 देशों की जनगणना और सर्वेक्षणों के आधार पर बताया है कि शिक्षा के स्तर में महिलाओं और पुरुषों में काफी अंतर है. दुनिया भर में मुस्लिम महिलाओं की औसत स्कूली शिक्षा 4.9 वर्ष है वहीं मुस्लिम पुरुषों के लिए 6.4 वर्ष है. मुसलमानों के मुकाबले हिंदू महिलाओं की स्कूली शिक्षा कम है.इनकी औसत स्कूली शिक्षा 4.2 वर्ष है, वहीं हिंदू पुरुषों की मुस्लिम पुरुषों से अधिक 6.9 वर्ष है.सब मिलाकर मुसलमानों और हिंदू का औसत स्कूली शिक्षा समान रूप से 5.6 वर्ष है.
प्यू रिसर्च ने बताया कि हाल के सालों में हिंदू और मुसलमान महिलाओं की स्कूली स्तर में सुधार हुआ है. बता दें कि महिला और पुरुषों की स्कूली शिक्षा लगभग बराबरी में पहुंच गई है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 1985 के बाद जन्म लेने वाले हिंदू और मुसलमानों के शैक्षिक स्तर में सुधार हुई है.इस अवधि में ईसाइयों की शिक्षा का स्तर हिंदू और मुसलमानों के मुकाबले कम तेजी से ऊपर उठा है. फिलहाल, प्यू के आंकड़ों के अनुसार अन्य धर्मों की तुलना में हिंदू और मुसलमानों का शैक्षिक स्तर सबसे नीचे है.
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…