अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान को अपने देश में घुसने से रोक दिया था। वीजा होने के बाद भी उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। अब ट्रंप ने 43 देशों पर ट्रैवल बैन करने की योजना बना ली है।
नई दिल्ली। अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान को अपने देश में घुसने से रोक दिया था। वीजा होने के बाद भी उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। अब ट्रंप ने 43 देशों पर ट्रैवल बैन करने की योजना बना ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन 43 देशों पर ट्रैवल बैन लगाने जा रहा है। इसमें कई मुस्लिम देश शामिल है।
जिन 43 देशों के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें अफगानिस्तान, सीरिया और ईरान के अलावा पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। ट्रंप प्रशासन की ट्रैवल बैन लिस्ट को 3 भागों में बांटा गया है। इसमें रेड लिस्ट जो सख्त प्रतिबंधित है, उसमें अफगानिस्तान, ईरान, नॉर्थ कोरिया समेत 11 देश शामिल हैं। पाकिस्तान को ऑरेंज लिस्ट में रखा गया है। इन देशों पर बैन लगाने की बड़ी वजह विदेशी आतंकवादियों से अमेरिका को बचाना है।
🚨 Chad Donald Trump 😎
“I think ISLAM hates us. We can’t have people coming into this country who HATE us.”
— Seedhi baat, No Bakwas 🔥 pic.twitter.com/16IYHWemnF
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 17, 2025
ट्रंप के मुताबिक इस तरह के देश अमेरिका आकर आतंकी हमला कर सके हैं। ये अमेरिका के लिए नफरत भरी सोच रखते हैं। अपने इरादों को पूरा करने के लिए गलत फायदा उठा सकते हैं। ट्रंप के बैन लिस्ट में ज्यादातर मुस्लिम देश है। इसे ‘मुस्लिम ट्रैवल बैन’ कहा जा रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम विरोधी रहे हैं। उन्होंने आने एक बयान में कहा था कि इस्लाम अमेरिका से नफरत करता है। उनसे सवाल भी किया गया कि क्या 1.6 अरब मुस्लिम आपसे नफरत करते हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा था कि उनमें से बहुत सारे करते हैं।
मदरसे के नाम पर सरकारी खजाने से लिए गए पैसे, लेकिन चल रहा कुछ और ही कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश!