• होम
  • दुनिया
  • हमसे नफरत करता है इस्लाम! मुस्लिम देशों से बदला लेने पर उतरे ट्रंप, तुरंत ले लिया बड़ा फैसला

हमसे नफरत करता है इस्लाम! मुस्लिम देशों से बदला लेने पर उतरे ट्रंप, तुरंत ले लिया बड़ा फैसला

अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान को अपने देश में घुसने से रोक दिया था। वीजा होने के बाद भी उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। अब ट्रंप ने 43 देशों पर ट्रैवल बैन करने की योजना बना ली है।

US Travel Ban List
  • March 17, 2025 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली। अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान को अपने देश में घुसने से रोक दिया था। वीजा होने के बाद भी उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। अब ट्रंप ने 43 देशों पर ट्रैवल बैन करने की योजना बना ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन 43 देशों पर ट्रैवल बैन लगाने जा रहा है। इसमें कई मुस्लिम देश शामिल है।

आंतकियों से अमेरिका को बचाना

जिन 43 देशों के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें अफगानिस्तान, सीरिया और ईरान के अलावा पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। ट्रंप प्रशासन की ट्रैवल बैन लिस्ट को 3 भागों में बांटा गया है। इसमें रेड लिस्ट जो सख्त प्रतिबंधित है, उसमें अफगानिस्तान, ईरान, नॉर्थ कोरिया समेत 11 देश शामिल हैं। पाकिस्तान को ऑरेंज लिस्ट में रखा गया है। इन देशों पर बैन लगाने की बड़ी वजह विदेशी आतंकवादियों से अमेरिका को बचाना है।

ट्रंप से नफरत करते हैं मुस्लिम

ट्रंप के मुताबिक इस तरह के देश अमेरिका आकर आतंकी हमला कर सके हैं। ये अमेरिका के लिए नफरत भरी सोच रखते हैं। अपने इरादों को पूरा करने के लिए गलत फायदा उठा सकते हैं। ट्रंप के बैन लिस्ट में ज्यादातर मुस्लिम देश है। इसे ‘मुस्लिम ट्रैवल बैन’ कहा जा रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम विरोधी रहे हैं। उन्होंने आने एक बयान में कहा था कि इस्लाम अमेरिका से नफरत करता है। उनसे सवाल भी किया गया कि क्या 1.6 अरब मुस्लिम आपसे नफरत करते हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा था कि उनमें से बहुत सारे करते हैं।

 

पाकिस्तानी फौजियों को गिन गिन कर उड़ा रही बलूचों की सेना, Army पर हमले का Video किया जारी, थर्रा उठा पूरा पाकिस्तान

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

मदरसे के नाम पर सरकारी खजाने से लिए गए पैसे, लेकिन चल रहा कुछ और ही कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश!