Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘ये वो बच्चें हैं तुमने जिनका मांस खाया है’, छुड़ाई गई महिला ने बताई गाजा के हैवानों की सच्चाई

‘ये वो बच्चें हैं तुमने जिनका मांस खाया है’, छुड़ाई गई महिला ने बताई गाजा के हैवानों की सच्चाई

नई दिल्लीः  इजरायली रक्षा बलों और अमेरिकी दूतावास की ओर एक यजीदी महिला को  गाजा की कैद से बचाया गया था। बचाई गई महिला का नाम फौजिया है, जिसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रोड्यूसर एलन डंकन से बात करते हुए फोजिया ने बताया कि 9 साल की उम्र में उन्हें  और उनके […]

Advertisement
ISIS Hostage
  • October 20, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः  इजरायली रक्षा बलों और अमेरिकी दूतावास की ओर एक यजीदी महिला को  गाजा की कैद से बचाया गया था। बचाई गई महिला का नाम फौजिया है, जिसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रोड्यूसर एलन डंकन से बात करते हुए फोजिया ने बताया कि 9 साल की उम्र में उन्हें  और उनके छोटे भाइयों के साथ बंधक बना लिया गया था। लड़की के अनुसार, आईएसआईएस ने उसे और अन्य यजीदी महिलाओं को ‘सेक्स गुलाम’ के रूप में कैद कर रखा था और उन्हें खाने में मांस परोसा जाता था।

चावल के साथ परोसा बच्चों के मांस 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फौजिया ने फिल्म निर्माता को बताया  ” उन्होंने चावल पकाया और हमें इसके साथ खाने के लिए मांस दिया। मांस का स्वाद अजीब था और हममें से कुछ को इसे खाने के बाद पेट में दर्द होने लगा।”

फौजिया ने बताया कि जब हमने खाना खत्म किया, तो उन्होंने हमें बताया कि यह यजीदी बच्चों का मांस था। उन्होंने हमें कटे हुए बच्चों की तस्वीरें दिखाईं और कहा, ‘ये वही बच्चे हैं जिन्हें तुमने अभी खाया है।’ इसके बाद एक महिला को दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। इन बच्चों की मां भी वहां मौजूद थीं। एक मां ने अपने बच्चे को उसके हाथों की वजह से पहचाना।

ISIS कर रहा यजीदी समुदाय का नरसंहार

2014 से, ISIS ने सामूहिक हत्याओं, यौन दासता, जबरन धर्मांतरण और विस्थापन से इराक में यजीदी समुदाय को निशाना बनाया है। हजारों यजीदियों को मार दिया गया और कई महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर लिया गया।

Also Read- 7 अक्टूबर को इजरायल में कत्लेआम से पहले बीबी बच्चों के साथ टनल में छिपा था याह्या सिनवार, देखें Video

नेतन्याहू पर हमला करने वालों को इजरायल पहुंचाएगा जहन्नुम, बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम

Advertisement