ISI चीफ फैज: नवाज को खदेड़ा, जूते की नोंक पर रखी पाक PM की कुर्सी…पद जाते ही गिरफ्तार!

नई दिल्ली: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया है. कभी पाकिस्तानी राजनीति को अपनी ऊंगली पर नचाने वाले फैज अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने बतौर आईएसआई प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग किया है. हालांकि परदे के पीछे की कहानी दूसरी […]

Advertisement
ISI चीफ फैज: नवाज को खदेड़ा, जूते की नोंक पर रखी पाक PM की कुर्सी…पद जाते ही गिरफ्तार!

Vaibhav Mishra

  • August 12, 2024 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया है. कभी पाकिस्तानी राजनीति को अपनी ऊंगली पर नचाने वाले फैज अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने बतौर आईएसआई प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग किया है. हालांकि परदे के पीछे की कहानी दूसरी है.

मार्च में शुरू हुई गिरफ्तारी की कहानी

फैज के गिरफ्त में आने की कहानी शुरु होती है इस साल मार्च में. जब देश की सत्ता में एक बार फिर शरीफ परिवार की वापसी होती है. पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बनते हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को ढाल बनाया गया और अब हमीद के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

नवाज शरीफ से छीनी थी PM की कुर्सी

बता दें कि आईएसआई चीफ रहने के दौरान फैज हमीद का पाकिस्तानी राजनीति जलवा था. वो बड़े सियासी फैसलों में सीधी दखल देते थे. बताया जाता है कि फैज ने ही नवाज शरीफ से प्रधानमंत्री की कुर्सी छीनकर उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर किया. इसके अलावा भी पूर्व पीएम इमरान खान से उनकी नजदीकी के भी काफी चर्चें रहे हैं. हालांकि, नवंबर 2022 में फैज हमीद ने अपनी रिटायरमेंट की तारीख से 4 महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, तोशाखाना मामले में कोर्ट ने किया बरी

Advertisement