क्या भारत से सस्ता पाकिस्तान में मिलता है पेट्रोल, जानें सच

नई दिल्ली: इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाल किसी से छिपा नहीं है। इस मुल्क़ में बिजली, पानी और आटा से लेकर ट्रेन का सफर तक सब कुछ दिन-पर-दिन महंगा हो रहा है। पेट्रोल पहले से ही महंगा था, इसी बीच पेट्रोल के दाम में 10 रुपये का इजाफा […]

Advertisement
क्या भारत से सस्ता पाकिस्तान में मिलता है पेट्रोल, जानें सच

Amisha Singh

  • April 19, 2023 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाल किसी से छिपा नहीं है। इस मुल्क़ में बिजली, पानी और आटा से लेकर ट्रेन का सफर तक सब कुछ दिन-पर-दिन महंगा हो रहा है। पेट्रोल पहले से ही महंगा था, इसी बीच पेट्रोल के दाम में 10 रुपये का इजाफा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 282 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के मुकाबले आज भी पेट्रोल के दाम सस्ते हैं।

दरअसल भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान में पेट्रोल 81.70 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि भारत में पेट्रोल की कीमत करीब 104 रुपये है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि भारतीय रुपए के हिसाब से दुनिया के कुछ देशों में पेट्रोल की कीमतें क्या हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि किन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है और किन देशों में सबसे महंगा पेट्रोल।

 

➨ इन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल है

रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला सबसे सस्ता पेट्रोल वाला देश है। यहां पेट्रोल की कीमत 1.30 रुपये है। इसके बाद लीबिया आता है, जहां पेट्रोल 2.57 रुपये में मिल रहा है। ईरान में पेट्रोल 4.38 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अंगोला में पेट्रोल 25.77 रुपये और अल्जीरिया में 27.81 रुपये है।

 

➨ इन 5 देशों में सबसे महंगा है पेट्रोल

 

हॉन्ग कॉन्ग में पेट्रोल 242.92 रुपये प्रति लीटर है।
सीरिया में पेट्रोल 192.46 रुपये प्रति लीटर है।
आइसलैंड में पेट्रोल 192.30 रुपये प्रति लीटर है।
मोनाको में पेट्रोल 185.90 रुपये प्रति लीटर है।
नॉर्वे में पेट्रोल 183.25 रुपये प्रति लीटर है।

 

➨ दुनिया के पांच बड़े देशों में पेट्रोल की कीमत

 

रूस में पेट्रोल 51.57 रुपये प्रति लीटर है।
अमेरिका में पेट्रोल 84.06 रुपये प्रति लीटर है।
जापान में पेट्रोल 103.17 रुपये प्रति लीटर है।
यूके में पेट्रोल 148.58 रुपये प्रति लीटर है।
जर्मनी में पेट्रोल 163.25 रुपये प्रति लीटर है।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement