IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead: दिवाली के दिन इस्लामिक स्टेट के दुर्दांत आतंकवादी और आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर आ रही है. सीरिया में अमेरिका द्वारा की गई आतंक रोधी कार्रवाई में आईएस सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि कुछ बड़ा हुआ है. इसके बाद संभावना तेज हो गई है कि खूंखार आतंकी और हजारों बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार आईएस सरगना अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वार्ता में बताया की अमेरिका सेना के जवानों ने बगदादी के ठिकानों पर हमला कर उसे घेर लिया था. इसके बाद उसने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया.
नई दिल्ली. IS Leader Abu Bakr Al Baghdadi Dead: दिवाली के दिन इस्लामिक स्टेट के दुर्दांत आतंकवादी और आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर आ रही है. सीरिया में अमेरिका द्वारा की गई आतंक रोधी कार्रवाई में आईएस सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि कुछ बड़ा हुआ है. इसके बाद संभावना तेज हो गई है कि खूंखार आतंकी और हजारों बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार आईएस सरगना अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वार्ता में बताया की अमेरिका सेना के जवानों ने बगदादी के ठिकानों पर हमला कर उसे घेर लिया था. इसके बाद उसने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया.
अबु अल बकर बगदादी की मौत की खबरें कई बार चली थी और अमेरिकी हमलों में घायल होने की खबरें भी कई बार आ चुकी हैं, लेकिन कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई. बगदादी पिछले 5 साल से भाग रहा था. बता दूं कि अमेरिका को अल बगदादी की लंबे समय से तलाश थी. बीते कई दिनों से अमेरिकी सैनिक अबु बकर अल बगदादी के ठिकानों को निशाना बना रहे थे. अब जाकर खबर आ रही है कि एक आतंकी ठिकाने पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में अल बगदादी मारा गया. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की थी. शाम में उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाकर बगदादी के खात्मे की खबर दुनिया को दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान- बगदादी का खेल खत्म!
US President Donald Trump: Last night the United States brought the world's number one terrorist leader to justice. Abu Bakr al-Baghdadi is dead. He was the founder and leader of ISIS, the most ruthless and violent terror organisation anywhere in the world. pic.twitter.com/k1RoL4HlHX
— ANI (@ANI) October 27, 2019
The United States has carried out an operation targeting Islamic State leader Abu Bakr al-Baghdadi: Reuters (file pic) pic.twitter.com/tH1KUmDXaG
— ANI (@ANI) October 27, 2019
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने ट्विटर अकाउंट में ‘कुछ बड़ा हुआ है’ ट्वीट किया है. इसके बाद माना जा रहा है कि यब ट्वीट इसी संबंध में राष्ट्रपति ने किया था. द व्हाइट हाउस ने भी राष्ट्रपति के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
Something very big has just happened!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
रॉयटर्स ने कहा कि है सीरिया के सूत्रों के हवाले से ईरान को बताया गया कि इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी मारा गया है.
Iran was informed by sources in Syria that Islamic State leader Abu Bakr al-Baghdadi was killed: Reuters https://t.co/O3QUk8D3WR
— ANI (@ANI) October 27, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सुरक्षाबलों ने सीरिया के इदबिल प्रांत में एक स्पेशल ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराया है. उल्लेखनीय है कि बगदादी का मारा जाना अंतरराष्ट्रीय जगत के लिए बड़ी खबर है. वर्षों पहले पाकिस्तान में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को अमेरिका द्वारा मार गिराए जाने के बाद अल बगदादी पर अमेरिका की नजर थी और उसकी तलाश के लिए इराक और सीरिया में लंबे समय से आतंर रोधी अमेरिकी कार्रवाई चल रही थी.
दाऊद इब्राहिम के बेटे के बाद डॉन छोटा शकील का बेटा बना हाफिज, अंडरवर्ल्ड में मची खलबली