डबलिन. आयरलैंड में एक महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने 17 वर्षीय लड़की के बलात्कार के मामले में आए कोर्ट के फैसले का अलग अंदाज में विरोध जताया. महिला सासंद ने डेल(आयरलैंड की सांसद) में नीले रंग की पेंटी लहराते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. संसद में अंडरवियर लहराते हुए महिला सांसद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सांसद ने इस तरह उस मानसिकता का विरोध किया जिसमें रेप के मामलों में महिलाओं को ही दोषी मान लिया जाता है. बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने रेप के आरोपी को बरी कर दिया था क्योंकि आरोपी पक्ष के वकील का कहना था कि पीड़िता आरोपी की ओर पहले से आकर्षित थी.
दरअसल बीते दिनों एक 27 वर्षीय शख्स पर 17 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप था. इस मामले में कोर्ट की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की वकील ने पीड़िता का थॉन्ग(अंडरवियर) पेश कर कहा था कि क्या यह सबूत पर्याप्त नहीं है, यह बताने के लिए की पीड़िता आरोपी की ओर आकर्षित थी. वकील ने कोर्ट में आगे कहा कि आपको देखना होगा कि उस लड़की उस दौरान किस तरह के कपड़े पहने थे. वकील ने आगे कहा कि उसने तब जालीदार वाला अंडरवियर पहना था.
कोर्ट में वकील ने इसे आपसी सेहमति से सेक्स का बताया. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए रेप के आरोपी को बरी कर दिया. इसी को लेकर महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने संसद में अंडरवियर लहराते हुए कहा कि यहां पर यह करना आप सब को खराब लगे लेकिन यह सोचने वाली बात है कि जब कोर्ट में पीड़िता या किसी महिला का अंडरवियर दिखाया जाएगा तो उसे कैसा लगेगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर आयरलैंड की महिलाए इसका विरोध कर रही है. काफी महिलाओं ने जाली अंडरवियर के फोटो भी पोस्ट किए हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…