Ireland Woman MP Shows Thong Video: आयरलैंड में एक महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने संसद नीला जालीदार थॉन्ग (अंडरवियर) फहराते हुए हाल ही में आए कोर्ट के एक फैसले का विरोध किया. संसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला सांसद ने यह विरोध उस मानसिकता को लेकर किया जिसमें रेप पीड़िता को आरोपी मान लिया जाता है.
डबलिन. आयरलैंड में एक महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने 17 वर्षीय लड़की के बलात्कार के मामले में आए कोर्ट के फैसले का अलग अंदाज में विरोध जताया. महिला सासंद ने डेल(आयरलैंड की सांसद) में नीले रंग की पेंटी लहराते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. संसद में अंडरवियर लहराते हुए महिला सांसद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सांसद ने इस तरह उस मानसिकता का विरोध किया जिसमें रेप के मामलों में महिलाओं को ही दोषी मान लिया जाता है. बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने रेप के आरोपी को बरी कर दिया था क्योंकि आरोपी पक्ष के वकील का कहना था कि पीड़िता आरोपी की ओर पहले से आकर्षित थी.
दरअसल बीते दिनों एक 27 वर्षीय शख्स पर 17 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप था. इस मामले में कोर्ट की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की वकील ने पीड़िता का थॉन्ग(अंडरवियर) पेश कर कहा था कि क्या यह सबूत पर्याप्त नहीं है, यह बताने के लिए की पीड़िता आरोपी की ओर आकर्षित थी. वकील ने कोर्ट में आगे कहा कि आपको देखना होगा कि उस लड़की उस दौरान किस तरह के कपड़े पहने थे. वकील ने आगे कहा कि उसने तब जालीदार वाला अंडरवियर पहना था.
WATCH: TD @RuthCoppingerTD held up a thong in the Dáil earlier protesting the use of the same tactics in a courtroom during a rape case in Cork pic.twitter.com/bfGAegWpkO
— Seán Defoe (@SeanDefoe) November 13, 2018
कोर्ट में वकील ने इसे आपसी सेहमति से सेक्स का बताया. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए रेप के आरोपी को बरी कर दिया. इसी को लेकर महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने संसद में अंडरवियर लहराते हुए कहा कि यहां पर यह करना आप सब को खराब लगे लेकिन यह सोचने वाली बात है कि जब कोर्ट में पीड़िता या किसी महिला का अंडरवियर दिखाया जाएगा तो उसे कैसा लगेगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर आयरलैंड की महिलाए इसका विरोध कर रही है. काफी महिलाओं ने जाली अंडरवियर के फोटो भी पोस्ट किए हैं.
I hear cameras cut away from me when I displayed this underwear in #Dáil. In courts victims can have their underwear passed around as evidence and it's within the rules, hence need to display in Dáil. Join protests tomorrow. In Dublin it's at Spire, 1pm.#dubw #ThisIsNotConsent pic.twitter.com/DvtaJL61qR
— Ruth Coppinger (@RuthCoppingerSP) November 13, 2018
Counsel for man acquitted of rape suggested jurors should reflect on underwear worn by the 17yo complainant. Following this wholly unacceptable comment, we are calling on our followers to post a picture of their thongs/knickers to support her with the hashtag #ThisIsNotConsent pic.twitter.com/ZkVU0GVAIN
— I Believe Her – Ireland (@ibelieveher_ire) November 10, 2018
https://twitter.com/lilthumper408/status/1062173392780984320
Thongs are being hung up outside the Spire in Dublin as part of the protest calling for an overhaul in the way rape trials are conducted #rape #consent #rosa pic.twitter.com/zGfl7HFNrW
— Stephanie Rohan (@StephGrogan3) November 14, 2018
We choose which style of underwear is most comfortable for us to wear. It doesn’t matter which style, size or colour they are #ThisIsNotConsent. Silence #ThisIsNotConsent. Consent is only 1 thing & that is the word YES. #NoMeansNo #ThisIsNotConsent pic.twitter.com/8Eo7JviMJG
— Aliceee. (@inwonderland93) November 15, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=JJ97Y6p9IkA