Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Ireland Woman MP Shows Thong Video: रेप पीड़िता को नहीं मिला कोर्ट से न्याय तो आयरलैंड की महिला सांसद ने संसद में लहराया अंडरवियर, वीडियो वायरल

Ireland Woman MP Shows Thong Video: रेप पीड़िता को नहीं मिला कोर्ट से न्याय तो आयरलैंड की महिला सांसद ने संसद में लहराया अंडरवियर, वीडियो वायरल

Ireland Woman MP Shows Thong Video: आयरलैंड में एक महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने संसद नीला जालीदार थॉन्ग (अंडरवियर) फहराते हुए हाल ही में आए कोर्ट के एक फैसले का विरोध किया. संसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला सांसद ने यह विरोध उस मानसिकता को लेकर किया जिसमें रेप पीड़िता को आरोपी मान लिया जाता है.

Advertisement
Ireland Woman MP ruth coppinger Shows Thong underwear in dail irish parliament to protest rape trial in court
  • November 17, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

डबलिन. आयरलैंड में एक महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने 17 वर्षीय लड़की के बलात्कार के मामले में आए कोर्ट के फैसले का अलग अंदाज में विरोध जताया. महिला सासंद ने डेल(आयरलैंड की सांसद) में नीले रंग की पेंटी लहराते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. संसद में अंडरवियर लहराते हुए महिला सांसद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सांसद ने इस तरह उस मानसिकता का विरोध किया जिसमें रेप के मामलों में महिलाओं को ही दोषी मान लिया जाता है. बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने रेप के आरोपी को बरी कर दिया था क्योंकि आरोपी पक्ष के वकील का कहना था कि पीड़िता आरोपी की ओर पहले से आकर्षित थी.

दरअसल बीते दिनों एक 27 वर्षीय शख्स पर 17 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप था. इस मामले में कोर्ट की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की वकील ने पीड़िता का थॉन्ग(अंडरवियर) पेश कर कहा था कि क्या यह सबूत पर्याप्त नहीं है, यह बताने के लिए की पीड़िता आरोपी की ओर आकर्षित थी. वकील ने कोर्ट में आगे कहा कि आपको देखना होगा कि उस लड़की उस दौरान किस तरह के कपड़े पहने थे. वकील ने आगे कहा कि उसने तब जालीदार वाला अंडरवियर पहना था.

कोर्ट में वकील ने इसे आपसी सेहमति से सेक्स का बताया. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए रेप के आरोपी को बरी कर दिया. इसी को लेकर महिला सांसद रुथ कॉपिंगर ने संसद में अंडरवियर लहराते हुए कहा कि यहां पर यह करना आप सब को खराब लगे लेकिन यह सोचने वाली बात है कि जब कोर्ट में पीड़िता या किसी महिला का अंडरवियर दिखाया जाएगा तो उसे कैसा लगेगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर आयरलैंड की महिलाए इसका विरोध कर रही है. काफी महिलाओं ने जाली अंडरवियर के फोटो भी पोस्ट किए हैं.

https://twitter.com/lilthumper408/status/1062173392780984320

US President Donald Trump Indian Railway: भारतीय रेल मंत्रालय ने पूरी नहीं की मांग तो बालकृष्ण अमरसारिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की शिकायत

Cyril Ramaphosa Republic Day Chief Guest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के इनकार के बाद दक्षिण अफ्रीका के सायरिल रामाफोसा होंगे गणतंत्र दिवस 2019 के मुख्य अतिथि

https://www.youtube.com/watch?v=JJ97Y6p9IkA

Tags

Advertisement