नई दिल्ली। इराक़, सीरिया और ईरान समेत मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में आसमान अब लाल रंग का दिखाई दे रहा है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय छाई भी हुई हैं. बता दें, यह असर इन इलाकों में चलने वाली धुल भरी आंधी का है. जिसके चलते कई जगहों, सार्वजनिक स्थानों और हवाई […]
नई दिल्ली। इराक़, सीरिया और ईरान समेत मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में आसमान अब लाल रंग का दिखाई दे रहा है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय छाई भी हुई हैं. बता दें, यह असर इन इलाकों में चलने वाली धुल भरी आंधी का है. जिसके चलते कई जगहों, सार्वजनिक स्थानों और हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है.
एक स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़ ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में ऐसे तूफ़ान को देखते हुए उड़ानों को निलंबित किया गया हो. बता दें, इस रेतीले तूफ़ान के कारण सोमवार को सभी उड़ानें निलंबित कर दीं गई थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि रेतीली आंधी में कुछ भी देख पाना बहुत मुश्किल हो गया था. इतना ही नहीं इस तूफान को देखते हुए, कुवैत फुटबॉल असोसिएशन ने आमिर कप के फ़ाइनल मैच को भी स्थगित करने की घोषणा की. इसके अलावा सोमवार को आई इस आंधी से पूरा आसमान भी नारंगी दिखाई देने लगा.
Kuwait sandstorm May 2022. Trying to get home to safety. pic.twitter.com/GazceEX9Vq
— Kayle-Ann Lee Chee (@kayleannleechee) May 24, 2022
यह तूफ़ान अन्य स्तरों पर भी कई समस्याएं लेकर आया. जहां एक ओर कुछ समय के लिए सभी यात्रा व्यवस्था स्थगित रही वहीं इस दौरान कई लोगों ने सांस की समस्या भी झेली. ख़बरों के मुताबिक एक हज़ार से अधिक लोगों को सांस की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, इस तरह की रेतीली आंधियां वसंत के मौसम में देर से आती हैं लेकिन इस बार मौसम में बदलाव के कारण यह मई के महीने में ही देखी गईं. ख़बरों की मानें तो यह आंधी इतनी खतरनाक थी कि इस दौरान सांस लेने के लिए इराक़ के दुर्गम स्थानों पर ऑक्सीज़न की व्यवस्था भी की गई है.
वेबसाइट में दी गई जानकारी कहती है कि सीरिया में चिकित्सा विभाग को अलर्ट पर रखा गया था. इसके पीछे कारण, पूर्वी प्रांत डीर अल जौर में आया रेतीला तूफ़ान था जो कि इराक़ की सीमा पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस क्षेत्र में इस तूफ़ान से तीन मौतें भी हो चुकी हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय के प्रमुख बशर शौएबी बताते हैं कि एंबुलेंस को स्टैंडबाय में रखा गया है. साथ ही अस्पतालों में 850 से ज़्यादा ऑक्सीजन टैंक और अस्थमा के रोगियों से निपटने के लिए ज़रूरी दवाओं की व्यवस्था की गई है. इस आंधी को लेकर स्थानीय लोगों ने भी अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की है. जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘’मैं पहली बार देख रहा हूँ कि ये रेतीला तूफान नारंगी रंग का दिखता है’’.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार